Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Preeti Jhangiani File Complaint Against Senior Citizen: बेटे के साथ बदसलूकी करने पर प्रीति झंगियानी और उनके पति परवीन डबास ने बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Preeti Jhangiani File Complaint Against Senior Citizen: बेटे के साथ बदसलूकी करने पर प्रीति झंगियानी और उनके पति परवीन डबास ने बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Preeti Jhangiani File Complaint Against Senior Citizen: प्रति झिंगयानी और उनके पति प्रवीन दबास ने एक सीनियर सीटिजन के खिलाफ अपने बेटे के खिलाफ बुरा बर्ताव करने के चलते मुंबई के खेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.प्रति के मुताबिक इनके बेटे ने एक बच्चे को स्टूपिड बोल दिया था, इसके बाद इस बच्चे ने अपने ग्रैंडफादर से जाकर शिकायत कर दी. इसके बाद बच्चे के ग्रैंडफादर ने उनके बेटे के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया.

Advertisement
Preeti Jhangiani File Complaint Against Senior Citizen
  • February 2, 2019 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Preeti Jhangiani File Complaint Against Senior Citizen: एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी और उनके पति प्रवीन दबास ने मुंबई के खेर पुलिस स्टेशन में एक बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.अपनी शिकायत में इन दोनों ने अपने 7 साल के बच्चे के साथ बुजुर्ग द्वारा बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. प्रीति के मुताबिक इनका बेटा खेल रहा था, इस दौरान प्रीति के बेटे ने एक बच्चे को स्टूपिड बोल दिया. इसके बाद इस बच्चे ने अपने ग्रैंडफादर से जाकर शिकयत कर दी. प्रीति के मुताबिक इनके ग्रैंडफादर ने उनके बच्चे को बहुत बुरी तरह डांटा.

प्रीति ने कहा कि आमतौर पर बच्चों की लडाई में वह बिल्कुल भी दखल नहीं देती हैं, लेकिन इस घटना के बाद उनका बेटा बहुत घबरा गया है.यही नहीं प्रीति ने कहा कि अगर वह बड़े-बुजुर्ग हैं तो किसी के साथ भी वह ऐसे पेश नहीं आ सकते हैं.बता दें कि स घटना के दौरान प्रीति वहां मौजूद नहीं थी.प्रीति यही नहीं रुकी उन्होंने कहा जब वह सीनियर सीटिजन मेरे बेटे को बुरी तरह डांट रहे तो कुछ महिलाओं ने हस्तझेप किया,लेकिन उन्होंने महिलाओं के साथ भी बुरा बर्ताव किया.

प्रीति ने इस बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा क्या ऐसे बुजुर्ग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल चुकी है. आखिर इस पूरी घटना की पूरी सच्चाई क्या है यह तो इस घटना की जांच के बाद ही  तय होगा. 

प्रीति झंगियानी के बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज

बॉलीवुड के इन फनी डायलॉग को पढ़ आप भी ठहाके मार कर हंसेंगे

Tags

Advertisement