नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा ने बीते दिन गुरुद्वारे में अपने पिता अनिल मेहता के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया. जिसमें करीना कपूर- अर्जुन कपूर समेत इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. दुख की इस घड़ी में मां और दोनों बेटियों समेत सभी की आंखों में आंसू थे. पिता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का 11 तारीख को निधन हो गया. जिसके बाद आज एक्ट्रेस और उनके परिवार ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में प्रार्थना सभा रखी. जिसमें उनकी बेस्टी करीना समेत कई स्टार्स शामिल हुए. पिता अनिल मेहता की प्रार्थना सभा में मलाइका अरोड़ा काफी दुखी नजर आईं. उन्होंने सफेद सूट पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस की आंखें नम नजर आईं. उन्होंने अपने बाल बांध रखे थे. एक्ट्रेस गुरुद्वारे में हाथ जोड़कर लोगों से मिलती नजर आईं. इस प्रार्थना सभा में मलाइका की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी शामिल हुईं.
जो अपने दोनों बेटों के साथ पहुंची थीं. अनिल मेहता की प्रार्थना सभा में मलाइका अरोड़ा का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी बेस्टी और मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर भी पहुंचीं. मलायका अरोड़ा की मां अपने पति अनिल मेहता की प्रार्थना सभा में सफेद साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इस बीच मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान हमेशा अपनी मां के साथ साए की तरह खड़े नजर आए. इस दौरान अरहान के चेहरे पर नाना को खोने का गम साफ नजर आ रहा था. इस प्रार्थना सभा में रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी मलाइका को सपोर्ट करने पहुंचीं।
Also read…
पहले बांधी राखी, बिन शादी हुई प्रेग्नेंट, फिर इस एक्ट्रेस ने उसी प्रोड्यूसर के साथ लिए सात फेरे
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…