Advertisement

Prayer Meet for Raju: मुंबई में राजू के लिए प्रार्थना सभा

मुंबई: अपने हास्य कला से पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं है। सभी को हंसाने वाले इस कलाकार की याद में परिवार ने मुंबई स्थित आवास पर प्रार्थना सभा रखा है, ताकि राजू के साथी कलाकार, प्रशंसक राजू को श्रद्धांजलि दे सकें। एम्स में हुआ निधन हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर […]

Advertisement
Raju Srivastava
  • September 24, 2022 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अपने हास्य कला से पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं है। सभी को हंसाने वाले इस कलाकार की याद में परिवार ने मुंबई स्थित आवास पर प्रार्थना सभा रखा है, ताकि राजू के साथी कलाकार, प्रशंसक राजू को श्रद्धांजलि दे सकें।

एम्स में हुआ निधन

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि राजू को 10 अगस्त के दिन वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया। जिसके बाद से वह एम्स में ही भर्ती थे। 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार के बाद राजू का परिवार मुंबई लौटने वाला है। जहां उन्होनें रविवार के दिन प्रार्थना सभा रखा है।

इस्कॉन टेंपल में आयोजन

राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव शनिवार को मुंबई पहुचेंगी। जहां उन्होने इंडस्ट्री के दोस्त, रिश्तेदार के लिए प्रार्थना सभा रखी है। यह प्रेयर मीट जुहू के इस्कॉन टेंपल में दोपहर 4 से 6 बजे तक होगी। परिवार ने एक नोट जारी करके प्रार्थना सभा की जानकारी दी है।

सेलेब्स देंगे श्रद्धांजलि

परिवार ने नोट में लिखा है कि कल तक जो हम सबको हंसाते थे, आज हमें रुलाकर चले गए। हास्य सम्राट राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से कला जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है। परमात्मा से प्रार्थना है कि इस पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष, अमरत्व एंव शोक संतप्त परिवार को इस आपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। श्रद्धांजलि सभा रविवार, 25 सितंबर 2022, शाम 4 से 6 बजे तक। प्रार्थना सभा में कई सेलेब्स शामिल होगें जो राजू को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

Priyanka Chopra: UNICEF कॉन्फ्रेंस में गोलगप्पे खाती नजर आई देशी गर्ल, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

Money Laundering case:सुकेश से जैकलीन को मिले 3 करोड़ रुपए, EOW से स्टाइलिश ने खोला राज

 

Advertisement