Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटी के लिए दुआ… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भूलकर हिना खान ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे

बेटी के लिए दुआ… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भूलकर हिना खान ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे

बेटी के लिए दुआ... थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भूलकर हिना खान ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे Prayer for daughter... Forgetting the pain of third stage breast cancer, Hina Khan celebrated her mother's birthday with pomp and show

Advertisement
बेटी के लिए दुआ… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भूलकर हिना खान ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे
  • August 25, 2024 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पॉपुलर TV एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपना दर्द भुलाकर अपनी मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐसे किया बर्थडे सेलिब्रेशन….

हिना खान ने अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने घर के लिविंग रूम में मां के साथ बैठी हैं. लिविंग रूम को गुब्बारों से सजाया गया है. वहां टेबल पर केक रखा हुआ है. जिसे एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ काटा भी. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

हिना की मां ने मांगी दुआएं

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मां…मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबी उम्र की कामना करती हूं.. आमीन, दुआ..’ हिना की मां ने भी वीडियो में अपनी बेटी के लिए दुआ की. वह पूछती नजर आईं. उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा है कि हिना अगले साल इस समय तक बिल्कुल ठीक हो जाएं… फिर हम अच्छे से जश्न मनाएंगे, यही मेरी दिल से प्रार्थना है… आमीन…”

ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज

36 साल की हिना खान ने कुछ दिनों पहले अपने फैंस को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इसकी तीसरी स्टेज पर हैं और इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले कीमोथैरेपी भी करवाई थी.

Also read…

नोएडा में ऑटो चालक ने की CNG के बहाने युवती से की रेप की कोशिश, पुलिस ने मार दी गोली

श्रद्धा कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ा, इंस्टाग्राम पर बनीं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Advertisement