Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prateik Babbar Marraige Photo: प्रतीक बब्बर के शादी की सामने आई पहली फोटो, बचपन की दोस्त सान्या सागर संग लिए सात फेरे

Prateik Babbar Marraige Photo: प्रतीक बब्बर के शादी की सामने आई पहली फोटो, बचपन की दोस्त सान्या सागर संग लिए सात फेरे

Prateik Babbar Marraige Photo: एक्टर प्रतीक बब्बर के शादी की पहली तस्वीरें सामने आईं हैं. 23 जनवरी को प्रतीक बब्बर ने अपने बचपन की दोस्त सान्या सागर संग लिए सात फेरे लिए. शादी के सभी कार्यक्रम सान्या सागर के शहर लखनऊ में हुए.

Advertisement
Pratiek-sanya photo
  • January 24, 2019 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर प्रतीक बब्बर शादी के बंधन में बंध गए . प्रतीक बब्बर की शादी उनकी ग्रलफ्रेंड रहीं सान्या सागर से हुई है. प्रतीक बब्बर और सान्या सागर एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं. पिछले साल ही प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की सगाई हो गई थी. सेलिब्रेटिज शादियों की फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए  साल 2019 की शुरुआत में ही प्रतीक बब्बर और सान्या सागर शादी के बंधन में बंधने से हो गई हैं. प्रतीक बब्बर और सान्या वैसे तो एक दूसरे को पिछले 8 सालों से जानते हैं लेकिन पिछले साल शादियों के सीजन में ही प्रतीक ने सान्या सागर को प्रपोज किया था.

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर के मेंहदी और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. फोटो में हल्दी लगवाते हुए प्रतीक बब्बर अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं तो वहीं मेंहदी के कार्यक्रम में सान्या सागर पीले रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में कपल की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. कपल के साथ वहां उनके रिश्तेदार भी उनकी खुशी में शरीक होने पहुंचे हुए हैं.

आपको बता दें कि सान्या सागर बीएसपी नेता पवन सागर की बेटी हैं. प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी के सभी कार्यक्रम लखनऊ में हुए हैं . सान्या सागर भी इन्टरटेन्मेंट इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती हैं. सान्या सागर ने बहुत सारी म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्मस् का निर्देशन किया है. वहीं प्रतीक बब्बर ने बॉलीवुड में साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से कदम रखा है .  2018 में आई फिल्म मुल्क में प्रतीक बब्बर के अभिनय को काफी सराहा गया.

Happy BirthDay Prateek Babbar: प्रतीक बब्बर के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये अनसुनी बातें

लैक्मे फैशन वीक में प्रतीक बब्बर का अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, आधी महिला के लुक में किया रैंप वॉक

https://www.instagram.com/p/BtAc4LzFovv/

https://www.instagram.com/p/Bs9h2I_hrkQ/

https://www.instagram.com/p/Bs9vuMcgf4a/

https://www.instagram.com/p/Bs-I9Wphzpe/

Tags

Advertisement