Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लैक्मे फैशन वीक में प्रतीक बब्बर का अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, आधी महिला के लुक में किया रैंप वॉक

लैक्मे फैशन वीक में प्रतीक बब्बर का अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, आधी महिला के लुक में किया रैंप वॉक

फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर इस बार के लैक्में फैशन वीक में जिस अंदाज में दिखाई पड़ उसे देखकर कोई भी चौंक जाएगा. दरअसल उन्होंने बतौर शोस्टॉपर जब रैंप वॉक किया तो लोग उन्हें देखते रह गए. वजह ये थी कि वे आधी महिला और आधे पुरुष के रूप में नजर आ रहे थे.

Advertisement
prateek babbar
  • August 24, 2018 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. लैक्मे फैशन वीक इस बार काफी अलग और खास है. दरअसर मुंबई के पलैडियम होटल में आयोजित इस कार्य़क्रम में ऐसे कलैक्शन दिखाई पड़ रहे हैं जो आपने न कभी देखे होंगे न सोचे होंगे. वहीं जब आप इसके शो स्टॉपर और बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर को देखेंगे तो शायद पहचान ही नहीं  पाएंगे. डिजाइनर सोहया मिश्रा ने अपने ने अपना ‘Chola the label’ कलेक्शन से पेश किया. इसमें बॉलीवुड प्रतीक बब्बर ने भी रैंप वॉक किया. वे आधे नारी और आधे पुरुष के रुप में नजर आए जिसे देखकर सब चौंक गए.

जेंडर एक्वाल्टी (लैंगिक सामंता ) और ड्रग्स एडिक्ट को स्वीकार करने के भाव के साथ सोहया ने अपना कलैक्शन पेश किया था. 22 अगस्त से ये शो 26 अगस्त तक चलने वाले इस फैशन वीक में कई मशहूर और जाने माने फैशन डिजाएनर मौजूद रहेंगे. इसमें ऋतू कुमार, मोनिशा जयसिंग, अब्राहम एंड ठाकोरे, अमित अग्रवाल, आशीष एन सोनी, राजेश प्रताप सिंह, कलोल दत्ता, नचिकेत बर्वे, नरेन्द्र कुमार, गौरांग और पंकज भी शामिल हैं.

 प्रतीक ने कहा, ‘समाज के रूप में हमे खुले विचारो वाला होना चाहिए. हमारे सामाजिक में पूर्वाग्रह रूढ़िवादी मानसिकता से उपजी है। यह बहुत गहराई से जुडी हुई है जिसे बदलने की बहुत जरुरत है. इस दुनिया में सभी एक दूसरे से पूरी तरहे भिन्न है सिर्फ समलैंगिक और ड्रग एडिक्ट ही नहीं हम सब की अपनी सोच और विचार है हमें खुद के व्यक्तित्व पर गर्व होना चाहिए.’ 

गोल्डन लहंगे में अर्शी खान ने बरपाया कहर, फैशन वीक में खास दोस्त के साथ बनी शो स्टॉपर

बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे ने कराया फोटोशूट, भाभी जी की खूबसूरती उड़ा देगी होश

Tags

Advertisement