Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prateik Babbar Sanya Sagar Topless Photo: पत्नी सान्या सागर की टॉपलेस फोटो शेयर करना प्रतीक बब्बर को पड़ा महंगा, यूजर्स के भड़कने पर दो दिन बाद की डिलीट

Prateik Babbar Sanya Sagar Topless Photo: पत्नी सान्या सागर की टॉपलेस फोटो शेयर करना प्रतीक बब्बर को पड़ा महंगा, यूजर्स के भड़कने पर दो दिन बाद की डिलीट

Prateik Babbar Sanya Sagar Topless Photo: प्रतीक बब्बर ने पत्नी सान्या सागर के साथ वैलेंटाइन्स डे पर टॉपलेस फोटो शेयर की थी. उस फोटो पर लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई थी और कहा था कि कुछ शर्म करो. दो दिन बाद प्रतीक ने लोगों के गुस्से से परेशान होकर अपनी फोटो सोशल मीडिया से डिलीट कर दी है.

Advertisement
Prateik Babbar Sanya Sagar Topless Photo
  • February 17, 2019 3:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर अपनी नई-नवेली पत्नी सान्या सागर के साथ एक टॉपलेस तस्वीर साझा करने पर लोगों ने प्रतीक बब्बर की जमकर क्लास लगाई है. सोशल मीडिया पर प्रतीक ने फोटो शेयर की जिसके बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और प्रतीक को शर्म करने के लिए कहा. सामूहिक रूप से फैंस के नाराज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट को हटा दिया है.
प्रतीक और सान्या जनवरी 2019 के अंत में शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी पत्नी सान्या के साथ एक तस्वीर साझा की थी.

दुनिया भर के कई जोड़ों के लिए ये सामान्य है कि वैलेंटाइन डे पर साथ में फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें. लेकिन प्रतीक ने जो फोटो शेयर की थी उसमें प्रतीक और सान्या दोनों ही टॉपलेस थे. प्रतीक द्वारा साझा की गई तस्वीर सभी गलत कारणों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. तस्वीर साझा करने के लिए प्रतीक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने इसे प्रचार की नौटंकी कहा, वहीं अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की निजी फोटो को साझा करने के लिए उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. काफी नकारात्मकता के बाद प्रतीक ने आखिरकार तस्वीर को हटा दिया है.

प्रतीक और सान्या की इस फोटो में प्रतीक ने केवल शॉर्ट्स पहने थे वहीं सान्या ने भी केवल अंडरवियर ही पहना था. हालांकि फोटो ज्यादा आपत्तिजनक ना लगे इसलिए प्रतीक ने सान्या के कुछ अंग अपने हाथ से ढक रखे थे. फैंस को प्रतीक द्वारा पत्नी की इस तरह की फोटो शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं आया.

Prateik Babbar Sanya Sagar Hot Photo: प्रतीक बब्बर ने शेयर कर दी पत्नी सान्या सागर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- शर्म करो

Prateik Babbar Sanya Sagar Smooch Video: शादी के बाद प्रतीक बब्बर-सान्या सागर का स्मूच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement