Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर को मां से नहीं मिल पाने का है दुख, बोले अद्भुत हुनर की थीं मालिक

Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर को मां से नहीं मिल पाने का है दुख, बोले अद्भुत हुनर की थीं मालिक

नई दिल्ली: अपने जमाने की मशहूर हिरोइनों में से स्मिता पाटिल भी एक थीं. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके उनकी दमदार एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं. श्याम […]

Advertisement
Prateik Babbar: Prateik Babbar is sad about not being able to meet his mother, said that she had amazing skills
  • May 19, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: अपने जमाने की मशहूर हिरोइनों में से स्मिता पाटिल भी एक थीं. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके उनकी दमदार एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं. श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन को कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म दिखाया गया, इस फिल्म में स्मिता पाटिल ने अहम भूमिका निभाई थी. प्रतीक बब्बर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी मां को कान में मिले सम्मान के बाद उनको याद किया.

प्रतीक बब्बर ने मां को बताया शानदार एक्ट्रेस

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)ने स्मिता पाटिल को याद करते हुए कहा कि वह एक शानदार एक्ट्रेस थीं. मेरी मां के पास दूसरों की आंखों से दुनिया को देखने का कमाल का हुनर था. एक इंटरव्यू में प्रतीक में बताया कि ”मेरी मां में अपने किरदार के प्रति गहराई से भावनात्मक रूप से जुड़ने का हुनर था. उनकी हर भूमिका में प्रामाणिकता होती थी. प्रतीक बब्बर ने कहा कि, “मां का प्रदर्शन केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं था, बल्कि उनके द्वारा निभाए गए किरदार जीवन को जीने के बारे मे था. अपनी कला के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण आज भी दर्शकों के झलकता है.

मां से नहीं मिल पाने का जताया दुख

आगे बात करते हुए प्रतीक बब्बरप्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने बताया कि, ”दुर्भाग्य से मुझे कभी उनसे मिलने और उनका जादू देखने का मौका नहीं मिला. प्रतीक ने बताया कि अपने जीवन में जो आर्ट उन्होंने तैयार किया, उनके माध्यम से ही मैं उन्हें महसूस कर पा रहा हूं. आपको बताते चलें कि 37 वर्ष की इस अभिनेत्री ने 17 मई को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी मां द्वारा अभिनित श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंथन’ का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें- Megha Kaur: वेबसीरीज लॉकडाउन 2.0 में दिखेंगी अभिनेत्री मेघा कौर, बोलीं- कुछ अलग होने वाला है…

Advertisement