Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prateik Babbar Sanya Sagar Smooch Video: शादी के बाद प्रतीक बब्बर-सान्या सागर का स्मूच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Prateik Babbar Sanya Sagar Smooch Video: शादी के बाद प्रतीक बब्बर-सान्या सागर का स्मूच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Prateik Babbar Sanya Sagar Smooch Video: शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर-सान्या सागर का स्मूच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रह है. यह वीडियो इन दोनों के रिसेप्शन का है. इनके रिसेप्शन में कई फिल्मी सितारे एक साथ देखने को मिले.इनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को देखी जा रही हैं.

Advertisement
Prateik-Babbar-Sanya-Sagar-Smooch-Video
  • January 27, 2019 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर- सानिया सागर का स्मूच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो इस कपल के रिसेप्शन का है. इस वीडियो को हजारों की संख्या में दर्शक पसंद करे रहे हैं. इनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की है. इस वीडियो में दोनों बेहद ही सुंदर दिख रहे हैं.

प्रतीक बब्बर- सानिया सागर के रिसेप्शन में शामिल फिल्मीं सितारों के वीडियो-फोटो इंटरनेट वर देखने के मिल रहे हैं. यही नहीं पापा राज बब्बर के साथ प्रतीक और सानिया की फोटो भी सोशल मीडिय पर देखने को मिली.इस रिसेप्शन का थीम विंजेज रखा गया था जिसमें सभी मेहमान ब्लैक रंग के सूट में दिखाई दिए.

https://www.instagram.com/p/BtIO47OD7WS/?fbclid=IwAR2EwamEOVr-_DOobNfoU5SgLhE4nDNjGsEJleYZOv4E5TwdYvI3h0fp0CQ

प्रतीक बब्बर- सानिया सागर के रिसेप्शन में एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी अपने पति और बेटे के साथ पहुंची. इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. बता दें इस इस कपल की शादी का कार्यक्रम लखनऊ में तीन दिन तक चला था इन्होंने मराठी रीति रिवाजों में शादी की थी जिसकी फोटो इंटरनेट पर देखने के मिली थी. इन फोटो में दोनों बेहद ही सुदंर दिख रहे थे. थोड़े दिन पहले ही  इनकी शादी के फोटो सभी ने पसंद की थी. इनके फैन्स ने  इनकी फोटो पर कमेंट के माध्यम से प्यार से बरसाया था. 

Prateik Babbar Marraige Photo: प्रतीक बब्बर के शादी की सामने आई पहली फोटो, बचपन की दोस्त सान्या सागर संग लिए सात फेरे

Bigg Boss 12 Promo 3: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का तीसरा मजेदार प्रोमो रिलीज

 

Tags

Advertisement