बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म प्रस्थानम का पोस्टर काफी धमाकेदार है. फिल्म के नए पोस्टर के साथ ही प्रस्थानम के ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी दी गई है. फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर कल 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रस्थानम के नए पोस्टर में संजय दत्त का बेहद दमदार लुक सामने आया है. इससे पहले प्रस्थानम से अमायरा दस्तूर, मनीषा कोइराला, अली फजल, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम अगले महीने 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.
दरअसल, संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हैं. यही वजह है कि मेकर्स फिल्म प्रस्थानम से अब तक सभी स्टार कास्ट का दमदार लुक शेयर किया जा चुका है. इसके अलावा आज फिल्म से संजय दत्त का एक और नया लुक शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज का ऐलान किया गया है. प्रस्थानम के इस ट्रेलर पोस्टर में संजय दत्त सिगरेट फूंकते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त एक ताकतवर बाहुबली और महत्वकांक्षी राजनेता के रोल में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त प्रस्थानम के अलावा फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आ रहे हैं. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदान में नजर आएंगे.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…