Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prasthanam Movie Poster: संजय दत्त की प्रस्थानम के नए पोस्टर में दिखा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और अली फजल का दमदार लुक, देखें फोटो

Prasthanam Movie Poster: संजय दत्त की प्रस्थानम के नए पोस्टर में दिखा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और अली फजल का दमदार लुक, देखें फोटो

Prasthanam Movie Poster: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. प्रस्थानम के इस पोस्टर में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और सत्यजीत दुबे का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Sanjay Dutt, Manisha Koirala, Jackie Shroff, Ali Fazal Satyajeet Dubey First look Poster from Prasthanam
  • August 16, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. प्रस्थानम के इस पोस्टर में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और सत्यजीत दुबे का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म प्रस्थानम के इस नए पोस्टर में सभी स्टारकास्ट बेहद सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म प्रस्थानम एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. बता दें कि फिल्म प्रस्थानम से संजय दत्त एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म प्रस्थानम साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. बता दें कि संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम अगले महीने 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.

दरअसल, संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अली फजल और सत्यजीत दुबे भी लीड रोल में नजर आएंगे. प्रस्थानम के नए पोस्टर में फिल्म के इन सभी स्टार कास्ट के लुक शेयर किए गए हैं. फिल्म के इस पोस्टर में जहां एक ओर मनीषा कोइराला व्हाइट गोल्डन प्रींटेड साढ़ी में खड़ी सीरियस लुक में नजर आ रही हैं. वहीं संजय दत्त के लेफ्ट में खाकी पठानी कुर्ता पायजामा पहने जैकी श्रॉफ की दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में अली फजल भी एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B1NwJHTl5uA/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR0a7guCsj8Krc5_JFd__Fm3RipLKw94PH9nBqdpTQeSOksSzL86C8XrIW4

बता दें कि फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त एक ताकतवर बाहुबली और महत्वकांक्षी राजनेता के रोल में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त प्रस्थानम के टीजर के अलावा फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आ रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदान में नजर आएंगे. 

Manisha Koirala Netflix Film Maska: प्रस्थानम फिल्म के बाद अब मनीषा कोइराला नेटफ्लिक्स की मस्का वेब सीरीज में आएंगी नजर

Sanjay Dutt Prasthanam Poster: प्रस्थानम के नए पोस्टर में बाहुबली नेता के लुक में नजर आए संजय दत्त

Tags

Advertisement