Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prasthanam Manisha Koirala First Look Poster: जैकी श्रॉफ-अली फैजल के बाद संजय दत्त की प्रस्थानम से सामने आया मनीषा कोइराला का बेहद दमदार लुक

Prasthanam Manisha Koirala First Look Poster: जैकी श्रॉफ-अली फैजल के बाद संजय दत्त की प्रस्थानम से सामने आया मनीषा कोइराला का बेहद दमदार लुक

Prasthanam Manisha Koirala First Look Poster: संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम से मनीषा कोइराला का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म प्रस्थानम के इस नए पोस्टर में मनीषा कोइराला का बेहद दमदार लुक सामने आया है. बता दें कि संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम अगले महीने 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
after jackie shroff and ali fazal Manisha Koirala first look released from Sanjay Dutt Movie Prasthanam
  • August 22, 2019 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम से मनीषा कोइराला का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म प्रस्थानम के इस नए पोस्टर में मनीषा कोइराला का बेहद दमदार लुक सामने आया है. मनीषा कोइराला से पहले मेकर्स प्रस्थानम से जैकी श्रॉफ अली फजल का लुक पोस्टर भी जारी कर चुके हैं. फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर भी बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम एक पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड थ्रिलर मूवी है. फिल्म प्रस्थानम साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम अगले महीने 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.

जी हां फिल्म प्रस्थानम से मनीषा कोइराला का जो लुक सामने आया है वो बहुत ही दमदार है. इस पोस्टर में मनीषा कोइराला एंग्री यंग लेडी के लुक में नजर आ रही हैं फोटो में मनीषा कोइराला व्हाइट प्रींटेड साड़ी पहने काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. फोटो में मनीषा का शाही लुक उनके रौब को दिखा रहा है. वहीं फोटो के बैकग्राउंड में मनीषा के पीछे पुलिस ऑफिसर खड़े नजर आ रहे है. इसके अलावा पोस्टर पर मनीषा कोइराला के बगल में द क्वीन भी लिका हुआ नजर आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/B1dSUQ_lbtj/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR1jUOUTS6DcenQ5t48FkY2U4IrgusBuB1qMSMniPv4za29ZzgGW7tgR37Q

बता दें कि फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त एक ताकतवर बाहुबली और महत्वकांक्षी राजनेता के रोल में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त प्रस्थानम के अलावा फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आ रहे हैं. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदान में नजर आएंगे.

Prasthanam Jackie Shroff First Look Poster: फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ का दमदार अवतार आया सामने, देखें फोटो

Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look: संजय दत्त की प्रस्थानम से अली फजल का दमदार लुक रिलीज, देखें फोटो

Tags

Advertisement