बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला और अली फजल की फिल्म प्रस्थानम का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ के लुक की बात करें तो लंबे बाल और कुर्ते में काफी कमाल लग रहे हैं. हालांकि जैकी को आप इस अवतार में पहले भी देख चुके हैं, क्योंकि जैकी श्रॉफ का ये अवतार बिल्कुल जाना पहचाना लग रहा है. अगर आपको याद न हो तो बता दूं भूत अंकल में भी जैकी का यही लुक था. लंबे बाल और आउट थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन काफी मिलता जुलता लुक है.
पोस्टर में जैकी काफी कमाल के रहे हैं. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. ये फिल्म तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की रीमेक है, जास साल 2010 में रिलीज की गई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म इस साल 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले अली फजल के लुक को दिखाया गया है. जारी हुए पोस्टर में अली फजल काफी गंभीरता के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में THE HEIR लिखा हुआ नजर आ रहा है.
फिल्म प्रस्थानम एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. संजय दत्त की इस फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अली फजल और सत्यजीत दुबे भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के इस पोस्टर में जहां एक ओर मनीषा कोइराला व्हाइट गोल्डन प्रींटेड साढ़ी में खड़ी सीरियस लुक में नजर आ रही हैं. वहीं संजय दत्त के लेफ्ट में खाकी पठानी कुर्ता पायजामा पहने जैकी श्रॉफ की दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में अली फजल भी एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…