Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prasthanam Jackie Shroff First Look Poster: फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ का दमदार अवतार आया सामने, देखें फोटो

Prasthanam Jackie Shroff First Look Poster: फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ का दमदार अवतार आया सामने, देखें फोटो

Prasthanam Jackie Shroff First Look Poster: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला और अली फजल की फिल्म प्रस्थानम का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Prasthanam Jackie Shroff First Look Poster
  • August 21, 2019 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला और अली फजल की फिल्म प्रस्थानम का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ के लुक की बात करें तो लंबे बाल और कुर्ते में काफी कमाल लग रहे हैं. हालांकि जैकी को आप इस अवतार में पहले भी देख चुके हैं, क्योंकि जैकी श्रॉफ का ये अवतार बिल्कुल जाना पहचाना लग रहा है. अगर आपको याद न हो तो बता दूं भूत अंकल में भी जैकी का यही लुक था. लंबे बाल और आउट थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन काफी मिलता जुलता लुक है.

पोस्टर में जैकी काफी कमाल के रहे हैं. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. ये फिल्म तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की रीमेक है, जास साल 2010 में रिलीज की गई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म इस साल 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले अली फजल के लुक को दिखाया गया है. जारी हुए पोस्टर में अली फजल काफी गंभीरता के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में THE HEIR लिखा हुआ नजर आ रहा है.

फिल्म प्रस्थानम एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. संजय दत्त की इस फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अली फजल और सत्यजीत दुबे भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के इस पोस्टर में जहां एक ओर मनीषा कोइराला व्हाइट गोल्डन प्रींटेड साढ़ी में खड़ी सीरियस लुक में नजर आ रही हैं. वहीं संजय दत्त के लेफ्ट में खाकी पठानी कुर्ता पायजामा पहने जैकी श्रॉफ की दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में अली फजल भी एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B1aoqsblQY_/

https://www.instagram.com/p/B1NwJHTl5uA/

https://www.instagram.com/p/B05SNVGFB9k/

Section 375 Movie Akshaye Khanna Look: सेक्शन 375 से अक्षय खन्ना का दमदार लुक रिलीज, वकील के लिबास में ऋचा चड्ढा से कोर्ट रूम में आमना – सामना के लिए तैयार

Lakme Fashion Week 2019 Day 1: लैक्मे फैशन वीक 2019 में मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बनीं कैटरीना कैफ, ब्लैक लहंगे में रैंप पर बिखेरा हुस्न का जलवा

Tags

Advertisement