Pranitha Subhash Bhuj The Pride Of India: भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और राणा दगुबाती नजर आएंगे वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष की भी एंट्री हो गाई है. प्रणिता सुभाष की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया का हाल ही में ऐलान हुआ है. असल जिंदगी से जुड़ी इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, राणा दगुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा एमि विर्क अहम भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं अब फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष की भी एंट्री हो गई है हालांकि अभी उनके किरदार से पर्दा उठना बाकी है.
प्रणिता सुभाष ने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और वहां के दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. भुज द प्राइड ऑफ इंडिया से वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. प्रणिका सुभाष खूबसूरत और सेक्सी होने के साथ साथ अभिनय में भी जबरदस्त हैं.
Pranitha Subhash, who has worked in several South Indian films, signs her first Hindi film: #BhujThePrideOfIndia… Stars Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Rana Daggubati, Sonakshi Sinha, Parineeti Chopra and Ammy Virk… Directed by Abhishek Dudhaiya… 14 Aug 2020 release. pic.twitter.com/fq4XsMc8WX
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2019
अभिषेक दूधईया के निर्देशन में बन रही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 4 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग हाल ही में गुजरात में चल रही थी जहां से ये भी खबर आई कि फिल्म की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा के बीच मनमुटाव चल रहा है. खैर फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा मध्यप्रदेश में सलमान खान के साथ दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है. युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने गुजरात, भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस नहस कर दिया था.
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में संजय दत्त पगी रणछोड़ दास सवा भाई रवारी का किरदार निभाएंगे. पगी एक ऐसा शख्स है जो पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता सकता है. सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में है, जिन्होंने वहां की औरतों के साथ वॉर सिचुएशन में एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एयर स्ट्रिप बनाने का काम किया था. परिणीति चोपड़ा लाहौर में रहने वाली एक स्पाई के किरदार में नजर आएंगी. आपको बता दें अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, इसके अलावा वो तुरर्म खान, ताना जी द अनसंग वारियर और ररर में भी नजर आएंगे.