मुंबई: नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उनके को-एक्टर बाबुशन मोहंती की पत्नी उन्हें मारती हुई दिख रही हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्रकृति को उनकी कार में एक महिला ने पकड़ा हुआ है। आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं और प्रकृति मदद के लिए आवाज भी लगा रही हैं। जैसे-तैसे वो कार से बाहर आती हैं। इसके बाद कार में वो महिला पीछे-पीछे जाती है। उससे बचने के लिए वो ऑटो में बैठती है।
प्रकृति ने लिखा, ‘हर कहानी के दो पहलू होते हैं। दुर्भाग्यवश हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं, जहां महिला को बिना सुने ही जिम्मेदार समझा जाता है। मैं और मेरे को-स्टार बाबुशन उत्कल एसोसिएशन के इवेंट में शामिल होने चेन्नई जाने वाले थें। तभी बाबुशन की वाइफ अपने साथ कुछ गुंडों को लेकर आईं और मेरे ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। बाबुशन की वाइफ का इस तरह का व्यवहार मुझे बर्दाश्त नहीं है।’
अभिनेत्री वुमन इम्पॉवरमेंट पर भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखती है, ‘वुमन इम्पॉवरमेंट के लिए काम करना इस सोसायटी में प्रताड़ना के बराबर है। मुझे लगता है कि मैंने अभी मेरा काम नहीं किया है। मुझे महिलाओं को सशक्त करने के लिए और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।’एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें दूसरी महिला के पति को चुराने वाला कहा।
बाबुशन वीडियो के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘अभी सभी ने वायरल वीडियो को देखकर खूब मजे लिए होंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि उत्कल दिवस सेलिब्रेशन के इवेंट के लिए में चेन्नई गया था, जहां प्रकृति को भी निमंत्रण भेजा गया था। मैं वहां अपनी फिल्म को प्रमोट करने गया था, जिसमें मेरे अपोजिट प्रकृति हैं।
बाबुशन ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मेरी फैमिली के मन में ये सब चल रहा है। अगर मेरे परिवार को इससे परेशानी है, तो मैं उनके साथ वो फिल्म नहीं करूंगा। यदि जरूरी हुआ तो, मैं भविष्य में भी किसी अभिनेत्री के साथ काम नहीं करूंगा।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…