मुंबई: फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर वृषांक खनाल से शादी कर ली है। इस खास मौके की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिन्हें प्राजक्ता ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीरों में नवविवाहित जोड़ा बेहद खुश नजर आ रहा है। वहीं फैंस इन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

कपल का लुक

गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने चोकर हार, मांग टीका और खुले बालों के साथ स्टाइल किया। वहीं वृषांक ने व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहनी थी, जिससे दोनों का लुक मैचिंग दिखाई दिया। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए वृषांक ने सिर्फ शादी की तारीख और एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया। इस तस्वीर में कपल एक-दूसरे के साथ हंसते और डांस करते नजर आया। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी महाराष्ट्र के करजत में हुई, जबकि प्री-वेडिंग फंक्शन 23 फरवरी से शुरू हुए थे।

हल्दी की रस्म

इससे पहले प्राजक्ता और वृषांक ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वे क्रीम कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया और बधाइयों की बौछार कर दी। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं। बता दें वृषांक खनाल नेपाल के काठमांडू के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की है। दूसरी ओर, प्राजक्ता कोली सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती हैं। उनके यूट्यूब पर 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है। उनकी शादी की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें: 13 साल से चल रहे रिश्ते को मिलेगा नाम, Prajakta Koli बनेगी नेपाल की बहू, जानें कब होगी शादी