Pradeep Sarkar Died: निर्माता प्रदीप सरकार का हुआ निधन, बनाई थी मर्दानी, परिणीता जैसी फिल्में

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का 68 की उम्र में निधन हो गया है. आज शुक्रवार 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया. प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी प्रसिद्ध फिल्मों का निर्देशन किया. वहीं बॉलीवुड के फिल्म मेकर हंसल […]

Advertisement
Pradeep Sarkar Died: निर्माता प्रदीप सरकार का हुआ निधन, बनाई थी मर्दानी, परिणीता जैसी फिल्में

Noreen Ahmed

  • March 24, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का 68 की उम्र में निधन हो गया है. आज शुक्रवार 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया. प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी प्रसिद्ध फिल्मों का निर्देशन किया. वहीं बॉलीवुड के फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदीप सरकार की तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि प्रदीप सरकार अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस दुखद समाचार को सुनकर उनके चाहने वाले काफी हैरान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पोटेशियम का स्तर काफी गिर चुका था. निर्माता की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा.

 

साथ ही एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी निर्देशक के निधन की पुष्टि की. अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा भी किया है कि प्रदीप सरकार उनके पहले निर्देशक थे. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने पहली बार एक फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन में साथ काम किया था, जब वह कॉलेज में पढ़ा करती थीं. उन्होंने आगे बताया कि जैस ही एक्ट्रेस को प्रदीप सरकार के निधन की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Pradeep Sarkar Death

Pradeep Sarkar Death

बनाई थी कई मशहूर फिल्में

बता दें, निर्माता प्रदीप सरकार ने कई मशहूर फिल्मों पर काम किया था. उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में की जाती है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर होने के साथ वह एक बेहतरीन लेखक भी थे. फिल्में बनाने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों एडवरटाइजिंग की दुनिया में भी काम किया था, जिसमें उन्हें काफी सफलता प्राप्त हुई. साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ के साथ फीचर फिल्म निर्देशक के तौर पर शुरुआत करने से पहले उन्होंने कई मशहूर संगीत वीडियो का निर्देशन किया. प्रदीप सरकार ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं जिनमें ‘मर्दानी’, ‘सरकार’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement