Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोजपुरी फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

भोजपुरी फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

निधि झा और प्रदीप पांडेय की अपकमिंग फिल्म 'माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में निधि झा और प्रदीप पांडेय के बीच जबदरस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. फिल्म को नरेश प्रजापति ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Pradeep Pandey and Nidhi Jha starrer 'Maai Re Maai Hamra Uhe Laiki Chahi, will release on 20th april
  • April 12, 2018 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भोजपूरी फिल्म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर को लाखो व्यू मिल चुके हैं. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर नरेश प्रजापति ने बताया है कि फिल्म एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. जो 20 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से मालामाल है. फिल्म में निधि झा और प्रदीप पांडेय के बीच जबदरस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके अलावा फिल्म में चिंटू और प्रीति ध्यानी की भी जोड़ी काफी दिलचस्प है. फिल्म के ट्रेलर और गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्म की कहानी गुजरात में काम कर रहे है भोजपुरि मजदूरों और वहां के मालिकों की है, जिसमें एक गरीब मजदूर राजू पांडेय को अमीर मालिक की बेटी से प्यार हो जाता है फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी शानदार और खूबसूरत है. फिल्म में प्रदीप पांडेय और प्रीति ध्यानी के अलावा निशा दुबे, निधि झा, सुशील सिंह मनोज टाइगर, बबलू खान राजू सिंह माही, यामिनी जैन समेत बड़े कलाकार नजर आएंगे.

भोजपुरी फिल्में अपने एक्शन और रोमांस के लिए जानी जाती है. भोजपुरी फिल्मों का अंदाज काफी धमाकेदार होता है. भोजपुरी फिल्मों में एक्शन- रोमांस और इमोशंस के साथ एक पूरी कॉकटेल हमारे समाने होती है. भोजपुरी फिल्मों के गाने काफी अच्छे होते है. भोजपुरी फिल्म में हॉटनेस और सेक्सी सीन की भरमार होती है. भोजपुरी फिल्म मसालेदार होती है. फिल्म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही में रोमांटिक  लव स्टोरी पर आधारित है.

https://youtu.be/iSwNbq4_W2U

वीरे दी वेडिंग का म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

अप्रैल में जून की गर्मी का अहसास करा रही है मोहनजोदड़ो फेम पूजा हेगड़े, फैन्स जमकर कर रहे तारीफ

Tags

Advertisement