बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बाहुबली स्टार प्रभास की जल्द ही अपकमिंग फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशक सुजीत ने किया है. साथ ही इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, करण जौहर, वी। वामशी कृष्ण रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने किया है. इसी बीच फिल्म का दूसरा जबरदस्त पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. पोस्टर देखने में बेहद आकर्षक है. इस पोस्टर को खुद प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने भी इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
पोस्टर में प्रभास वाइक राइड करते देखे जा सकते हैं. साथ ही पोस्टर में प्रभास का लुक देखने में बेहद ही शानदार लग रहा है. कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए इस पोस्टर पर उनके फैन्स द्वारा काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. साथ ही पोस्ट फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है, जिसको देखने के बाद फैन्स फिल्म की रिलीजिंग को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. इससे कुछ समय पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था.
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास की फिल्म साहो बॉक्सऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस पर टक्कराएगी. साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, अरुण विजय, संपत राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.
15 अगस्त को रिलीज होने जा रही साहो प्रभास की इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा. इसके साथ ही ये कहा जा सकता है क प्रभास से बॉक्सऑफिस पर टक्कर लेना अक्षय और जॉन के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
वहीं इससे पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने बॉक्सऑफिस पर अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिया दिखाया था. इस फिल्म के बाद साउथ के सुपर स्टार प्रभास लाखों दिलों पर राज करने लेग. अब देखना यह है कि प्रभास की फिल्म साहो भी अपना ऐसा ही जादू चला पाएगी या नहीं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…