Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Poster 2: बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो के नए पोस्टर में बंदूक थामें नजर आईं श्रद्धा कपूर, इस दिन रिलीज होगा टीजर

Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Poster 2: बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो के नए पोस्टर में बंदूक थामें नजर आईं श्रद्धा कपूर, इस दिन रिलीज होगा टीजर

Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Poster 2: बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म साहो से श्रद्धा कपूर का नया लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. इतना ही नहीं फिल्म के इस नए पोस्टर के साथ साहो के टीजर रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो का टीजर 13 जून को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Shraddha Kapoor new look from Prabhas Movie Saaho teaser will release on 13 june
  • June 10, 2019 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म साहो से श्रद्धा कपूर का नया लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. इतना ही नहीं फिल्म के इस नए पोस्टर के साथ साहो के टीजर रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो का टीजर 13 जून को रिलीज किया जाएगा. साहो के टीजर रिलीज से पहले फिल्म से श्रद्धा कपूर का नया लुक जारी किया गया है. बता दें कि सुजीत सिंह के निर्देशन में बन रही प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो अगले साल 15 अगस्त 2020 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

फिल्म साहो में प्रभास संग श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशक सुजीत ने किया है. साथ ही इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, करण जौहर, वी वामशी कृष्ण रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने किया है. पोस्टर देखने में बेहद आकर्षक है. इस पोस्टर को खुद श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म साहो के इस पोस्टर में श्रद्धा कपूर हाथ में रिवॉल्वर तानें निशाना लगाती हुई नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/ByhrXbxFo9T/

साहो के इस पोस्टर में श्रद्धा कपूर रेड जैकेट पहने खुले बालों के साथ सस्पेंस लुक देती दिख रही हैं. साहो का यह पोस्टर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. जिसका रेड एंड ब्लैक बैकग्राउंड पोस्टर को और थ्रिलर लुक देते दिख रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने साहो टीजर रिलीज की जानकारी देते हुए बताया है कि 13 जूम को रिलीज होगा फिल्म साहो का ट्रेलर. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी रिमाइंड कराते हुए लिखा है 15AugustWithSaaho ….

Shraddha Kapoor Sings Sun Saathiya: फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के सेट पर श्रद्धा कपूर ने ABCD 2 का गाना सुन साथिया गाया, देखें वीडियो

Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Poster: साहो से सामने आया प्रभास का दमदार लुक, 15 अगस्त को फिल्म देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Tags

Advertisement