बॉलीवु़ डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन से भरपूर फिल्म साहो का टीजर और पहला गाना हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म के टीजर ने दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं पहले गाने साइको सइयां ने भी यूट्यूब पर जमकर धमाल किया. साहो को साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने पैसे को पानी की तरह बहाया है. खबरों की मानें तो साहो के 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 70 करोड़ रुपए खर्च किया है.
सूत्रों की माने तो साहो के सिनेमेटोग्राफर ने बताया है कि अबू धाबी में फिल्म का 8 मिनट का एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है जिसके लिए मेकर्स को 70 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. फिल्म का विजुअल देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये फिल्म इतिहास रचेगी. ऐसा कम ही होता है जब मेकर्स फिल्म के इतने कम मिनट के सीन के लिए इतने करोड़ का खर्चा करेंं.
साहो के एक्शन सीन्स केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. प्रभास, श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. लंबे समय से चल रही फिल्म की शूटिंग फिलहाल खत्म हो गई है. प्रभास के फैन क्लब से रैप अप फोटो वीडियो शेयर किए गए हैं.
साहो हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म साहो का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से मुकाबला होगा. ऐसे में देखना होगा कि दर्शकों का कौन सी फिल्म दिल जीतने में कामयाब होती है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…