बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म साहो काफी दिनों से चर्चा में हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू कर रही हैं. लंबे समय से फैन्स साहो की रिलीज डेट और इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. और उनके इसी इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म साहो के मेकर्स ने इसका नया वीडियो रिलीज करने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.
मेकर्स शेड्स ऑफ साहो 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. 3 मार्च को जहां श्रद्धा कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेंट करेंगी, वहीं मेकर्स उनके जन्मदिन पर साहो का दूसरा दमदार टीजर रिलीज कर श्रद्धा कपूर के साथ साथ फैन्स को भी सरप्राइज देंगे. इससे पहले मेकर्स ने सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर को शेड्स ऑफ साहो का चैप्टर वन रिलीज किया था. फिल्म के सेट से कई एक्शन सीक्वेंस की फोटो वीडियो भी लीक हुई थी. बाहुबली के बाद से ही फैन्स के बीच एक्टर प्रभास की पॉपुलारिटी काफी बढ़ चुकी है.
अब उनकी अगली एक्शन फिल्म साहो के लिए फैन्स के बीच जमकर जोश नजर आ रहा है. मेकर्स की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स अब इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म साहो के अलावा श्रद्धा कपूर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के लिए शूट कर रही हैं. इस फिल्म के साथ ही श्रद्धा कपूर साइना नेहलवाल की बायोपिक, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 3 में भी नजर आएंगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…