Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Shades Of Saaho Part 2: श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर मेकर्स करेंगे साहो का दूसरा मेकिंग वीडियो रिलीज

Prabhas Shades Of Saaho Part 2: श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर मेकर्स करेंगे साहो का दूसरा मेकिंग वीडियो रिलीज

Prabhas Shades Of Saaho Part 2: एक्टर प्रभास के फैन्स के लिए खुशखबरी हैं. फिल्म साहो के मेकर्स इसका दूसरा मेकिंग वीडियो रिलीज करने का ऐलान कर चुके हैं. एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का दूसरा मेकिंग वीडियो 3 मार्च को रिलीज करेंगे. मेकर्स की तरफ से साहो का नया वीडियो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए बर्थडे गिफ्ट होने वाला है.

Advertisement
saaho makers to unveil new video shades of saaho part 2 on shraddha kapoor birthday
  • February 26, 2019 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म साहो काफी दिनों से चर्चा में हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू कर रही हैं. लंबे समय से फैन्स साहो की रिलीज डेट और इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. और उनके इसी इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म साहो के मेकर्स ने इसका नया वीडियो रिलीज करने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.

मेकर्स शेड्स ऑफ साहो 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. 3 मार्च को जहां श्रद्धा कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेंट करेंगी, वहीं मेकर्स उनके जन्मदिन पर साहो का दूसरा दमदार टीजर रिलीज कर श्रद्धा कपूर के साथ साथ फैन्स को भी सरप्राइज देंगे. इससे पहले मेकर्स ने सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर को शेड्स ऑफ साहो का चैप्टर वन रिलीज किया था. फिल्म के सेट से कई एक्शन सीक्वेंस की फोटो वीडियो भी लीक हुई थी. बाहुबली के बाद से ही फैन्स के बीच एक्टर प्रभास की पॉपुलारिटी काफी बढ़ चुकी है.

अब उनकी अगली एक्शन फिल्म साहो के लिए फैन्स के बीच जमकर जोश नजर आ रहा है. मेकर्स की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स अब इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म साहो के अलावा श्रद्धा कपूर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के लिए शूट कर रही हैं. इस फिल्म के साथ ही श्रद्धा कपूर साइना नेहलवाल की बायोपिक, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 3 में भी नजर आएंगी.

Shraddha Kapoor Photo: स्ट्रीट डांसर 3 शूटिंग के बीच श्रद्धा कपूर ने लगा दी हवा में छलांग, फोटो देख फैन्स हुए हैरान

Prabhas Shades Of Saaho 2: इस दिन रिलीज होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का दूसरा दमदार टीजर

https://www.instagram.com/p/BpRO_DVF0Ih/

https://www.instagram.com/p/BuTqyHGlAvx/

Tags

Advertisement