Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Shades Of Saaho 2: इस दिन रिलीज होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का दूसरा दमदार टीजर

Prabhas Shades Of Saaho 2: इस दिन रिलीज होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का दूसरा दमदार टीजर

Prabhas Shades Of Saaho 2: साउथ सुुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो का फैन्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे है. फिल्म की हर अपडेट और प्रभास के फर्स्ट लुक के लिए बेताब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. साहो के निर्माता 3 मार्च को शेड्य ऑफ साहो 2 यानी इसकी दूसरी झलक का एक वीडियो रिलीज करेंगे.

Advertisement
prabhas starrer shades of sahoo 2 looks unveil on march 3rd
  • February 24, 2019 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के बाद से बॉलीवुड में एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. महेंद्र बाहुबली के किरदार में देखने के बाद से ही फैन्स अब उनकी अगली फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में जहां उनके साथ अनुष्का शेट्टी नजर आई थीं, इस बार तेलुगु अभिनेता श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म साहो में रोमांस करेंगे और फैन्स उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.

स्पाई-थ्रिलर फिल्म साहो में प्रभास को एक स्टाइलिश पुलिस वाले की भूमिका में देखा जाएगा. अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक साहो के मेकर्स ने अब फैन्स के लिए एक और खुशखबरी का ऐलान किया है. शेड्स ऑफ़ साहो के तुरंत हिट होने के बाद, निर्माता 3 मार्च को शेड्स ऑफ साहो 2 रिलीज करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले, पिछले साल प्रभास के जन्मदिन 22 अक्टूबर को, निर्माताओं ने फिल्म की पहली झलक जारी की थी और रिलीज होते ही इसे वायरल होने में देर नही लगी.

वहीं इसके दूसरी झलक में प्रभास के सिल्हूट शॉट्स होंगे जिन्हें डिनो-उरी 18 केडब्ल्यू सेटिंग का इस्तेमाल कर एक से ज्यादा तरीकों से कैप्चर किया गया है. साहो की बात करें तो, सुजीत निर्देशन तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी जो 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म है. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. सुजीत द्वारा निर्देशित, इसमें नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 15 अगस्त को स्क्रीन पर रिलीज होगी.

Shraddha Kapoor Photo: स्ट्रीट डांसर 3 शूटिंग के बीच श्रद्धा कपूर ने लगा दी हवा में छलांग, फोटो देख फैन्स हुए हैरान

Varalaxmi Sarathkuma love on Prabhas: साहो एक्टर प्रभास के लिए धड़कता है इस एक्ट्रेस का दिल, मिलते ही कर देंगी अपने प्यार का इजहार

Tags

Advertisement