Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Saaho Trailer Release Live Updates Highlights: बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का एक्शन से भरपूर दमदार ट्रेलर रिलीज

Prabhas Saaho Trailer Release Live Updates Highlights: बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का एक्शन से भरपूर दमदार ट्रेलर रिलीज

Prabhas Saaho Trailer Release Live Updates Highlights: बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म साहो एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसकी शूटिंग दुनियाभर के कई देशों में हुई है. फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म समीक्षकों के मुताबिक साहो साल 2019 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होने वाली है.

Advertisement
Prabhas Saaho Trailer Release
  • August 10, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: बाहुबली प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो का आज शाम पांच बजे ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म साहो एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसकी शूटिंग दुनियाभर के कई देशों में हुई है. 300 करोड़ की लागत से बनने जा रही ये फिल्म मूल रूप से तेलेगू फिल्म है जिसे हिंदी और तमिल में बनाया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक सुजीत हैं और ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा रहा है. इसके अलावा फिल्म के दो गाने साइको सैंया और इन्नी सोनी यूट्यूब पर जबरदस्त हिट साबित हो रहे हैं.

साहो के टीजर वीडियो में जबर्रदस्त एक्शन सीन हैं जिसके लिए दुनियाभर के कोरियोग्राफरों और स्टेंटमैनों की सेवाएं ली गई हैं. फिल्म समीक्षकों के मुताबिक साहो साल 2019 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होने वाली है. गौरतलब है कि फिल्म साहो को पहले 15 अगस्त के दिन रिलीज करने का प्लान था लेकिन 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्में जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल रिलीज होने वाली है.

04:56- फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए साउथ सुपरस्टार प्रभास मुंबई पहुंच चुके हैं.

04:58- फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद प्रभास फैंस से मिलने चेन्नई, कोच्ची, बेंगलुरू और हैदराबाद जाएंगे.

05:00- फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगू और मलयालम के लिए रिलीज कर दिया गया है.

05:02- सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी के लिए प्रभास अपनी फिल्म साहो की स्पेशन स्क्रीनिंग रखने की तैयारी कर रहे हैं.  

05:10- प्रभास और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी धमाकेदार होगी.

05:20- फैंस को साहो फिल्म का ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.

05:25- फिल्म का ट्रेलर लमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज कर दिया गया है, फैंस अब हिंदी ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

05:30- चंद मिनट पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर पर अब ताक हाजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.

Saaho Special Screening for Anushka Shetty: गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी के लिए प्रभास साहो की रखेंगे स्पेशल स्क्रीनिंग !

Saaho Movie First Song Psycho Saiyaan Teaser: साहो के पहले गाने साइको सैंया के टीजर में दिखा प्रभास – श्रद्धा कपूर का ग्लैमरस अवतार, देखें वीडियो

Tags

Advertisement