Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Saaho Release Promotion Schedule: फिल्म साहो के प्रचार में तूफानी दौरे पर प्रभास, मंगलवार को 24 घंटे में लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर पहुंचेंगे

Prabhas Saaho Release Promotion Schedule: फिल्म साहो के प्रचार में तूफानी दौरे पर प्रभास, मंगलवार को 24 घंटे में लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर पहुंचेंगे

Prabhas Saaho Release Promotion Schedule: फिल्म साहो के प्रचार के लिए स्टार प्रभास मंगलवार 27 अगस्त को तूफानी दौरा करने वाले है. प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो मूवी 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले साहो के प्रचार के लिए बाहुबली स्टार प्रभास महज 24 घंटे में लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर इन तीन शहरों का दौरा करने वाले हैं.

Advertisement
Saaho Movie Box Office Collection Day 1
  • August 26, 2019 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म माना जा रहा है. इस फिल्म के प्रचार में टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है. साहो से जुड़ी एक ताजा जानकारी आई है. जिसमें फिल्म स्टार प्रभास साहो के प्रचार के लिए तूफानी दौरा करने वाले हैं. प्रभास महज 24 घंटे के अंदर लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर तीन शहर में जाएंगे. उनका यह तीन शहरों का दौरा मंगलवार 27 अगस्त को होगा. साहो फिल्म शुक्रवार 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

साहो फिल्म इस सप्ताह के अंत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस इसे अभी से हिट करार दे रहे हैं. फिल्म के लीड एक्टर प्रभास साहो के प्रचार के लिए लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर इन तीन शहरों का दौरा महज 24 घंटे के भीतर करेंगे. बाहुबली स्टार प्रभास एक पैन-इंडिया कलाकार हैं और साहो के निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रचार के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई है.

अगस्त महीने की शुरुआत में फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे न केवल प्रशंसकों, बल्कि इंडस्ट्री के कलाकारों द्वारा भी काफी सराहा गया है, अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे.

साहो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसका निर्माण यूवी क्रिएशंस ने किया है और निर्देशन सुजीत का है. श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में भी एक साथ रिलीज किया जाएगा.

Saaho Song Baby Won You Tell Me Released, Watch Video: साहो के गाने बेबी वोन्ट यू टेल मी में प्रभास संग श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री दिल लेगी आपका दिल

Saaho Pre-Release Business: प्रभास – श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ने रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड

Tags

Advertisement