बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. साउथ के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म साहो की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. जितने एक्साइटेड प्रभास है उससे कई ज्यादा एक्साइड उनके फैन्स लग रहे हैं. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली. दरअसल, प्रभास के होम टाउन आंध्र प्रदेश के भीमवारम में प्रभास की साहो का 200 फिट चौड़े बैनर लगाए गए है. पूरे शहर में ये नजारा देखने को मिल रहा है. ये कोई और कोई नहीं बल्कि प्रभास के डाई हार्ट फैन्स ने किया है. इस वीडियो में जो बैनर नजर आ रहा है, उसमें प्रभास तरह-तरह के लुक में नजर आ रहे हैं.
जितनी बड़ी ये फिल्म है फैन्स भी उसे और भी बड़ा बनाने में मदद करते दिख रहे हैं. इतनी तैयारियां देखकर तो हर कोई ये समझ ही गया है कि 2019 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. मालूम हो इस फिल्म की बजट 350 करोड़ रुपये तक की है. सुजीत द्वारा निर्देशित, साहो में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के कलाकार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को लेकर सुजीत का कहना है कि वे चाहते थे कि फिल्म बाहुबली सहित किसी भी भारतीय एक्शन फिल्म से अलग हो.
साहो में श्रद्धा कपूर को मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. ये श्रद्धा के लिए साउथ फिल्मों में डेब्यू है. इस फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस वाले का है,जिसका खुलासा हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में हुआ था. साहो, प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, एवलिन शर्मा, मंदिरा बेदी, लाल, अरुण विजय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 30 अगस्त को दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…