Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas on Film Kabir Singh: कबीर सिंह का ट्रेलर देख साहो स्टार प्रभास ने शाहिद कपूर को फोन कर कही थी ये बात

Prabhas on Film Kabir Singh: कबीर सिंह का ट्रेलर देख साहो स्टार प्रभास ने शाहिद कपूर को फोन कर कही थी ये बात

Prabhas on Film Kabir Singh: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर को लेकर अब बाहुबली स्टार प्रभास का भी रिएक्शन सामने आया है. साहो स्टार प्रभास ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर को शानदार बताया है. कबीर सिंह फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज हो रही है. बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म है.

Advertisement
know what Saaho star prabhas told shahid kapoor after watching teaser of kabir singh
  • April 13, 2019 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. फिल्म कबीर सिंह के दमदार टीजर को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर को लेकर अब बाहुबली स्टार प्रभास का भी रिएक्शन सामने आया है. साहो स्टार प्रभास ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर को शानदार बताया है. बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक फिल्म है. कबीर सिंह फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज हो रही है.

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने शाहिर कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कबीर सिंह का टीजर देखने के बाद शाहिद कपूर के अभिनय को भी खूब सराहा है. खबर यह भी है कि एक्टर प्रभास शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के टीजर को देखने के बाद इतना इंप्रेस हुए थे कि जिसके बाद करीब उन्होंने शाहिद से करीब 7 से 8 मिनट फोन पर बात करते हुए कबीर सिंह ने लिए बधाई भी दी थी.

https://www.instagram.com/p/Bv_OllonIG7/

कबीर सिंह साउथ इंडियन फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है, जिसे संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था. कबीर सिंह के टीजर में शाहिद कपूर के अभिनय को देखकर उड़ता पंजाब की यादें ताजा हो जाती हैं. कबीर सिंह के टीजर में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की रोमांटिक जोड़ी भी फैन्स को काफी पसंद आ रही है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी दोनों एक साथ पहली सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग पूरी कर ली है. 

https://www.instagram.com/p/BwG3uNaHTvR/

इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने कबीर सिंह के रैप अप की पार्टी भी रखी थी. कबीर सिंह की रैप अप पार्टी में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. बता दें कि कबीर सिंह एक मेडिकल स्‍टूडेंट की कहानी है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से नाराज है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है. बता दें इस फिल्म में शाहिद कपूर के ऑपोजिट तारा सुतारिया मेकर्स की पहली पसंद थीं लेकिन करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की व्यस्तता के चलते कबीर सिंह के लिए कियारा आडवाणी को साइन कर लिया.

Shahid Kapoor Kabir Singh Wrap Up Party Photo: शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की कबीर सिंह फिल्म की शानदार रैप-अप, फोटो में देखिए कैसे मनाई पार्टी

Shahid Kapoor Kabir Singh Movie: कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को करना पड़ता था ये गंदा काम, पैकअप के बाद दो घंटे नहाने को होते थे मजबूर

Tags

Advertisement