मुंबई: 2017 में आई फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी दुनिया छा गई थी. वहीं बाहुबली के बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास भी पूरी दुनिया में छा गए हैं. बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के लिए 2017 तो धमाकेदार था ही लेकिन उनकी 2018 की शुरुआत भी दमदार हुई है. दरअसल, नए साल के मौके पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास जीक्यू मैगज़ीन के 2018 जनवरी एडिशन में नज़र आए.
जी हां आम तौर पर निजी व्यक्तित्व रखने वाले प्रभास ने आखिरकार मैगज़ीन कवर पर अपनी शुरुआत कर ली है. जहां ‘बाहुबली’ प्रभास ने प्रीमियम मेन मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है. इससे पहले प्रभास मैगज़ीन में तो कई बार नज़र आ चुके है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब प्रभास कवर पेज पर नज़र आएंगे. हाल ही में प्रभास ने GQ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटो में बाहुबली प्रभास का जेंटलमैन अंदाज में नजर आ रहे हैं.
GQ मैगजीन के कवर पर प्रभास 3 पीस सूट और टाई में नजर आ रहे हैं. वहीं जीक्यू ने कवर को एक शानदार शीर्षक दिया है जो प्रभास के लिए एकदम उचित है “द फिनोमेनन प्रभास रेइन्स”! और उस सिंहासन पर बैठे प्रभास किसी राजा से कम नही लग रहे हैं.
नए साल के पहले दिन प्रभास ने अपने फेसबुक पर इस कवर का अनावरण कर अपने लाखों करोड़ो प्रशंसकों को चौंका दिया. प्रभास ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रशंसकों के लिए कवर की तस्वीर सांझा कर यह नया साल ओर भी ज़्यादा रंगीन बना दिया.
इस कवर फ़ोटो के रूप में प्रभास ने अपने प्रशंसकों को एक यादगार तोहफ़ा दे दिया है. प्रभास इस कूल अवतार में काफी आकर्षक नज़र आ रहे है और अब हर कोई इस फोटोशूट की बाकी तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतेजार कर रहा है. फ़िलहाल प्रभास इनदिनों अपनी आगामी त्रिभाषी फ़िल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त है. ‘साहो’ में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…