Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • GQ मैगजीन के कवर पर ‘बाहुबली’ प्रभास का दिखा ‘साहो’ अवतार, प्रभास का ये नया अवतार जीत लेगा दिल

GQ मैगजीन के कवर पर ‘बाहुबली’ प्रभास का दिखा ‘साहो’ अवतार, प्रभास का ये नया अवतार जीत लेगा दिल

बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास भी पूरी दुनिया में छा गए हैं. अब एक्टर प्रभास GQ मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं. जी हां 'साहो' एक्टर प्रभास ने GQ मैगजीन के कवर के लिए नया फोटोशूट करवाया है. इसमें प्रभास जेंटलमैन अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
GQ मैगजीन के कवर पर प्रभास
  • January 3, 2018 1:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: 2017 में आई फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी दुनिया छा गई थी. वहीं बाहुबली के बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास भी पूरी दुनिया में छा गए हैं. बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के लिए 2017 तो धमाकेदार था ही लेकिन उनकी 2018 की शुरुआत भी दमदार हुई है. दरअसल, नए साल के मौके पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास जीक्यू मैगज़ीन के 2018 जनवरी एडिशन में नज़र आए.

जी हां आम तौर पर निजी व्यक्तित्व रखने वाले प्रभास ने आखिरकार मैगज़ीन कवर पर अपनी शुरुआत कर ली है. जहां ‘बाहुबली’ प्रभास ने प्रीमियम मेन मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है. इससे पहले प्रभास मैगज़ीन में तो कई बार नज़र आ चुके है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब प्रभास कवर पेज पर नज़र आएंगे. हाल ही में प्रभास ने GQ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटो में बाहुबली प्रभास का जेंटलमैन अंदाज में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BdcYEoDFTp6/?taken-by=prabhas__official

GQ मैगजीन के कवर पर प्रभास 3 पीस सूट और टाई में नजर आ रहे हैं. वहीं जीक्यू ने कवर को एक शानदार शीर्षक दिया है जो प्रभास के लिए एकदम उचित है “द फिनोमेनन प्रभास रेइन्स”! और उस सिंहासन पर बैठे प्रभास किसी राजा से कम नही लग रहे हैं.

 

नए साल के पहले दिन प्रभास ने अपने फेसबुक पर इस कवर का अनावरण कर अपने लाखों करोड़ो प्रशंसकों को चौंका दिया. प्रभास ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रशंसकों के लिए कवर की तस्वीर सांझा कर यह नया साल ओर भी ज़्यादा रंगीन बना दिया.

https://www.instagram.com/p/BdZbM12FT2q/?taken-by=prabhas__official

https://www.instagram.com/p/BdZ5DYkFu3G/?taken-by=prabhas__official

इस कवर फ़ोटो के रूप में प्रभास ने अपने प्रशंसकों को एक यादगार तोहफ़ा दे दिया है. प्रभास इस कूल अवतार में काफी आकर्षक नज़र आ रहे है और अब हर कोई इस फोटोशूट की बाकी तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतेजार कर रहा है. फ़िलहाल प्रभास इनदिनों अपनी आगामी त्रिभाषी फ़िल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त है. ‘साहो’ में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी.

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए ये कहां पहुंच गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ की जमकर मस्ती

बिग बॉस 11: फिनाले की रेस से विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बाहर, हिना खान या शिल्पा शिंदे जीत की हकदार!

https://youtu.be/oQPRmiQPcns

Tags

Advertisement