Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas Keen to Work with Some Bollywood Actresses: दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड की इन हॉट एक्ट्रेस संग फिल्मी पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं साहो प्रभास

Prabhas Keen to Work with Some Bollywood Actresses: दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड की इन हॉट एक्ट्रेस संग फिल्मी पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं साहो प्रभास

Prabhas Keen to Work with Some Bollywood Actresses: प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दमदार एंट्री हुई. वहीं प्रभास ने अपने एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड की इन हॉट एक्ट्रेस के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
Prabhas Keen to Work with Some Bollywood Actresses
  • August 30, 2019 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  प्रभास की साहो ने आज 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी समीक्षकों ने इस बात का अनुमान लगाया है. साउथ के अलावा देश के कोने – कोने में भी प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. श्रद्धा कपूर संग साहो में रोमांस कर रहे प्रभास बॉलीवुड की कुछ और एक्ट्रेस के साथ भी स्क्रीन शेयर करने की ख्वाहिश रखते हैं. दरअसल प्रभास ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कि वो फिल्मी पर्दे पर दीपिका पादुकोण आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ संग काम करने की इच्छा रखते हैं. 

आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वहीं प्रभास भी साउथ के सुपर स्टार है और फिल्म बाहुबली से तो वो देशभर के दर्शकों की पसंद बन गए हैं. अब देखना होगा दीपिका पादुकोण और बॉलीवुड की इन खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम करने की प्रभास की इच्छा कब पूरी होती है. प्रभास ने दीपिका पादुकोण के अभिनय की जमकर तारीफ भी की. 

साउथ में प्रभास की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है. साहो रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश में साहो के बड़े – बड़े पोस्टर्स फैंस ने लगाए वहीं प्रभास का कई फीट लंबा कटआउच लगा कर प्रभास के फैंस ने ये साबित कर दिया है वाकई में प्रभास सुपरस्टार हैं. बाहुबली के दो साल बाद प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई है तो फैंस के लिए ये लंबा इंतजार है उनकी फिल्म के लिए. साहो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में भी रिलीज हुई है. 

प्रभास की फिल्म साहो मोटे बजट की फिल्म है जिस पर मेकर्स ने 350 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. खबरों की माने साहो रिलीज से पहले भी 333 करोड़ रुपए कमा चुकी है. पहले दिन देशभर में साहो 60 से 70 करोड़ की कमाई करेगी ऐसी समीक्षकों ने अनुमान लगाया है. 

फिल्मी पर्दे पर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ प्रभास की जोड़ी देखने को मिल रही है. इस जोड़ी को लेकर दर्शक खासे उत्साहित थे. साहो के गाने, एक्शन सीन्स और प्रभास श्रद्धा कपूर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 

Saaho Celebrations Prabhas Fans Pour Milk: साहो की रिलीज पर बाहुबली प्रभास का दुग्धाभिषेक, फैंस ने पोस्टर को दूध से नहलाया, वीडियो वायरल 

Prabhas Movie Saaho Full Movie leaked online by Tamilrockers: प्रभास – श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो को तमिलरॉकर्स ने किया लीक, ऑनलाइन हो सकती है डाउनलोड

Tags

Advertisement