नहीं चले Prabhas, धड़ाम गिरीं Rashmika! Bollywood में ये South स्टार्स हुए फ्लॉप

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री का नाम भले ही बॉलीवुड से आगे रहा हो लेकिन बीते कुछ समय में साउथ के कलाकारों ने बॉलीवुड में कुछ ख़ास फिल्में नहीं दी हैं. हाल ही में रश्मिका की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुड बाय इसी का एक उदाहरण है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो साउथ के […]

Advertisement
नहीं चले Prabhas, धड़ाम गिरीं Rashmika! Bollywood में ये South स्टार्स हुए फ्लॉप

Riya Kumari

  • October 11, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री का नाम भले ही बॉलीवुड से आगे रहा हो लेकिन बीते कुछ समय में साउथ के कलाकारों ने बॉलीवुड में कुछ ख़ास फिल्में नहीं दी हैं. हाल ही में रश्मिका की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुड बाय इसी का एक उदाहरण है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो साउथ के सुपर स्टार्स जिनकी फिल्में बॉलीवुड में नहीं कर पाई हैं कमाल.

 

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा जाता है. वह साउथ इंडस्ट्री में अच्छा ख़ासा नाम रखती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म गुड बाय रिलीज़ हुई थी. फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी नज़र आए थे. लेकिन बावजूद इसके फिल्म रिलीज़ के कुछ दिनों बाद ही सर्वाइव नहीं कर पाई. फिल्म 4 दिनों में 4 करोड़ ही कलेक्ट कर पाई है. हालांकि अभी भी रश्मिका मंदाना के पास 2 और बॉलीवुड मूवी हैं. लेकिन उनका बॉलीवुड डेब्यू कुछ ख़ास नहीं रहा है.

विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा ने भी कई बॉलीवुड हसीनाओं का दिल चुराया था लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुए. उनकी फिल्म लेजर बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नज़र आई थीं.

प्रभास

बाहुबली के बाद हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच प्रभास का खूब डंका बजा था. लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्म में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया. बाहुबली की ग्रैंड सक्सेस के बाद प्रभास साहो और राधेश्याम में नज़र आए थे. लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. अब प्रभास की पैन इंडियन फिल्म आदिपुरुष काफी चर्चा में है.

सूर्या

साल 2010 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सूर्या की फिल्म आई थी. रक्त चरित्र 2 में वह नज़र आए थे जिसके फ्लॉप साबित होने के बाद वह कभी भी दूसरी हिंदी फिल्म में दिखाई नहीं दिए.

रामचरण

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में अपनी दमदार एक्टिंग से छाने वाले रामचरण ने जंजीर फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.लेकिन यह फिल्म डिज़ास्टर साबित हुई.

विक्रम

पोन्नियिन सेल्वन के लीड हीरो विक्रम ने मणि रत्नम की मूवी रावण में अभिनय किया था जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थे. विक्रम के रोल को फिल्म में हिंदी पट्टी के दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement