Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ का दमदार टीजर आउट, जानें सिनेमाघरों में कब लेगी एंट्री

कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ का दमदार टीजर आउट, जानें सिनेमाघरों में कब लेगी एंट्री

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. कंगना की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आख़िरकार आज शनिवार को कंगना रनौत ने अपने सोलो डायरेशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. […]

Advertisement
Emergency Teaser Out
  • June 24, 2023 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. कंगना की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आख़िरकार आज शनिवार को कंगना रनौत ने अपने सोलो डायरेशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस शार्ट क्लिप में एक्टर अनुपम खेर भी दिख रहे हैं. इस शानदार टीजर के साथ ही ये खुलासा भी किया कि फिल्म उस वक्त को दर्शाती है जब साल 1975 में भारत में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘इमरजेंसी’ लगाई गई थी.

Emergency Teaser: कंगना रनोट की इमरजेंसी का टीजर आउट सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Teaser out of Kangana Ranauts Emergency the film will be released on this day

कंगना की ‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी का टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर 25 जून साल 1975 लिखा हुआ आता है. बता दें कि इस वक्त देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी. ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में अनुपम खेर सलाखों के पीछे नजर आते हैं. फिर स्क्रीन पर लिखा आता है विरोधी पार्टी के नेता गिरफ्तार. इसके बाद बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है सरकार राज नहीं ये अहंकार राज है ये. ये हमारी नहीं इस देश की मौत है. इस तानाशाही को रोकना होगा. इसके बाद बैकग्राउंड में कगना की आवाज सुनाई देती है जो फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इस टीज़र में वह कहती हैं मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता है.., क्योंकि इंडिया इज इंदिरा, एंड इंदिरा इज इंडिया.

Kangana Ranaut-starrer 'Emergency' teaser out; movie release date here | Mint

इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

इस शानदार टीजर के साथ ही कंगना रनौत ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल 24 नवंबर को थिएटर में एंट्री लेगी. वहीं टीजर को रिलीज करने के साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा है कि एक रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था. इस फिल्म की सबसे खास बात तो ये है कि ‘इमरजेंसी’ एक अपकमिंग हिंदी बेस्ड ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित है.

 

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

Advertisement