बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से जुड़ी कहानी लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। केसरी’ के सीक्वल ‘केसरी चैप्टर-2’ का ऐलान हो चुका है। वहीं हाल ही में इसका शानदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से जुड़ी कहानी लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ को जबरदस्त सफलता मिली थी और अब इसके सीक्वल ‘केसरी चैप्टर-2’ का ऐलान हो चुका है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित होगी और हाल ही में इसका शानदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है।
टीज़र की शुरुआत गोलियों की आवाज, चीख-पुकार और बढ़ते तनाव से होती है, जो दर्शकों को 1919 के उस भयावह दिन की झलक देती है। इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल का दृश्य दिखाया जाता है, जहां अक्षय कुमार प्रार्थना करते नजर आते हैं। इसके बाद वे वकील की पोशाक में कोर्टरूम में दमदार अंदाज में दिखते हैं।
View this post on Instagram
फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक निडर वकील थे और उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। टीज़र में एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है “ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।” यह फिल्म पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें, अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म “स्काई फोर्स’ में नजर आए थे। उनके पास ‘केसरी चैप्टर-2’ के अलावा ‘भूत बंगला’, ‘हाउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम 3’ जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के साथ KKR का मैच नहीं देख सकती जूही चावला, बोली: SRK के गुस्से से डर लगता है…