CM Yogi Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. उनकी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन के अनछुए पहलुओं को सामने लाएगी. जिसमें उनका संन्यासी से लेकर एक शक्तिशाली राजनेता बनने तक का प्रेरणादायक सफर दिखाया जाएगा.
फिल्म का मोशन पोस्टर उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों की झलक देता है. यह उनके शुरुआती दिनों से लेकर नाथपंथी योगी बनने के फैसले और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता तक पहुंचने की यात्रा को दर्शाता है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है. ‘उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया.’ यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है और इसमें ड्रामा, भावनाएं और बलिदान का मिश्रण होगा.
इस बायोपिक में अभिनेता अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता रितु मेंगी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा है. हमारा उद्देश्य उनकी कहानी को रोचक और नाटकीय तरीके से पेश करना है.’
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ 2025 में दुनियाभर में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी उपलब्ध होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक उनकी यह प्रेरणादायक कहानी पहुंच सके. फिल्म का पहला लुक देखकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता बढ़ गई है.
योगी आदित्यनाथ का जीवन कई मायनों में अनोखा है. गोरखपुर से पांच बार सांसद रहने के बाद 2017 में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उनकी कठोर नीतियों और स्पष्टवादी छवि ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया. यह फिल्म उनके त्याग, संघर्ष और नेतृत्व की कहानी को जीवंत करेगी.
यह भी पढे़ं- लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े