मुंबई: पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान के निधन से हर कोई सदमे में हैं। रोहिताश गौर के अनुसार, मलखान उर्फ दीपेश भान फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में वह हेल्दी लाइफस्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं। दरअसल वे क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक से नीचे गिर गए थे। फिर उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया। शो में भाबी जी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया है कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई। उनके अलावा भी टीवी की दुनिया के कई ऐसे सितारे हैं जो अच्छे किरदार निभाकर लोगों के दिल में बस गए लेकिन फिर अचानक से इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का पिछले साल अक्टूबर में निधन हुआ था। 77 साल के घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाकर घनश्याम नायक ने लाखों लोगों का दिल जीता है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ.हाथी का रोल अदा करने वाले कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई, 2018 को हार्ट अटैक से निधन हुआ था। 46 साल में उनके निधन से भी उनके चाहने वालों को तगड़ा सदमा पहुंचा था। बता दें, आजाद अपने घर बिहार से भागकर मुंबई आये थें और उनकी जेब में फूटी कौड़ी तक नहीं थी। उन्होंने कई रातें फुटपाथ पर गुजारी थीं। धीरे-धीरे उन्हें कुछ टीवी शो में छोटा-मोटे रोल मिलने लगे। लेकिन असली पहचान उन्हें शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली। वे इस शो से 2009 में जुड़े थे
सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से 16 जुलाई, 2021 को निधन हुआ था। वे 75 साल की थीं। सीरियल बालिका वधू में उन्होंने दादी सा की भूमिका अदा की थी। उनके किरदार को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। लेकिन गंभीर बीमारी के चलते दादी सा इस दुनिया को अलविदा कह गयी।
बालिका वधू में आनंदी के पति शिव का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर,2021 को 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सिद्धार्थ ने सुबह लगभग 3 बजे असहज महसूस किया था और बाद में उन्हें सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर भी बने थे।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…