खबर है कि इंटरनेट पर सीजन 8 की स्क्रिप्ट आ चुकी है. रेडिट यूजर ने स्क्रिप्ट के 4 पेज पोस्ट किए हैं, एक पेज एपिसोड -3 का है, दो पेज एपिसोड-5 व एक पेज एपिसोड -6 का है. इससे पहले सातवें सीजन के फाइनल के लीक्स भी इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं
नई दिल्ली. हॉलीवुड टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सातवें सीजन के बाद अब उसका आठवां सीजन भी लीक हो गया है. अगस्त में गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 7 के एपिसोड लीक हो गए थे, जिसके बाद इंटरनेट पर जमकर स्पॉइलर्स आने लग गए थे. अब खबर है कि आने वाला सीजन 8 भी लीक हो गया है. एचीबीओ पर साइबर हमला हुआ जिसके बाद चैनल का 1.5 टीबी डाटा सर्वर से लीक हो गया, जिसमें कई आने वाले शो की स्क्रिप्ट शामिल है. इसी में एचबीओ के सबसे बड़े टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स की स्क्रिप्ट भी लीक हुई है. अब खबर है कि इंटरनेट पर सीजन 8 की स्क्रिप्ट आ चुकी है.
रेडिट यूजर ने स्क्रिप्ट के 4 पेज पोस्ट किए हैं, एक पेज एपिसोड -3 का है, दो पेज एपिसोड-5 व एक पेज एपिसोड -6 का है. पहले वाले सीजन की तरह फाइनल सीजन के लीक्स भी इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. हालांकि बाद में खबर आई की कि यह स्क्रिप्ट फाइनल नहीं है. एक्टर निकोलाज कोस्टर ने कहा था कि एचबीओ ने कड़ी निगरानी की है ताकि इस बार कोई जानकारी लीक न हो. इस बार हमें स्क्रिप्ट नहीं दी गई, सीधे सीन शूट किए जाएंगें. हमें वहीं बताया जाएगा कि सीन में आगे क्या होने वाला और उसे शूट किया जाएगा. हालांकि इस बार में शो मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है. गेम ऑफ थ्रोन्स का सीजन-8 2019 की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा. हालांकि इतनी निगरानी के बाद भी हैकर्स ने दुनिया के सबसे मशहूर शो में शुमार इस शो को निशाना बना दिया.
https://youtu.be/NGQ84HdgxYI
https://youtu.be/I3_t94QHGF8