Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mahesh Anand Passed Away: 90 दशक के मशहूर विलन महेश आनंद का निधन, मौत का कारण साफ नहीं

Mahesh Anand Passed Away: 90 दशक के मशहूर विलन महेश आनंद का निधन, मौत का कारण साफ नहीं

villain Mahesh Anand passed away: बॉलीवुड में नेगेटिव रोल निभाने वाले अभिनेता महेश आनंद का शनिवार को निधन हो गया. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उनकी मौत का कारण क्या है लेकिन बताया जा रहा है कि उनका देहांत कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ. बता दें महेश आनंद ने 'मजबूर', शहंशाह' और 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई.

Advertisement
Mahesh Anand passed away
  • February 9, 2019 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर विलन कहलाए जाने वाले अभिनेता महेश आनंद का शनिवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका देहांत कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मौत के पीछे कारण क्या है. अभिनेता ने यारी रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उनका शव अभिनेता के घर से मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपूर हॉस्पिटल में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

‘मजबूर’, शहंशाह’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में विलन की भूमिका में नजर आए अभिनेता महेश आनंद को लेकर मीडिया में कहा जा रहा है कि वह पिछले लंबे समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्में की. उनके रोल को लेकर खूब तारीफ की गई. उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा बॉलीवुड पर अपनी प्रतिभा के दम पर कब्जा जमाया. महेश आनंद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे.

अभिनेता महेश आनंद के वर्क फ्रंट की बात करें तो शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, गुमराह, खुद्दार, बेताज बादशाह, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्मों में अभिनय किया. बॉलीवुड का वह जाना पहचाना नाम हैं. आखिरी बार वह गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा में दिखें. उन्होंने लंबे समय के ब्रेक के बाद इस फिल्म से वापसी की.

Ranveer Singh Valentine Day Plan: शादी के बाद, पहले वेलेंटाइन डे को रणवीर सिंह बना देंगे यादगार, जानिए पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए क्या किया है प्लान

https://www.youtube.com/watch?v=Cbvw-tpP_4E

Tags

Advertisement