Advertisement

पूनम पांडे का opps मोमेंट हुआ वायरल, लोग बोले लाइमलाइट के लिए कुछ भी…

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अवतार के लिए मशहूर पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। बता दे, वायरल वीडियो में दिव्या और पूनम पार्ट्री में साथ नज़र आए. इसी दौरान दिव्या ने पूनम से अपनी दोस्ती ज़ाहिर करते हुए पूनम को अपनी गोद में उठा लिया। पूनम ने इस मौके पर काफी छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और दिव्या के उठाते ही उनकी ड्रेस ऊपर खिसक गई।

Advertisement
पूनम पांडे का opps मोमेंट हुआ वायरल, लोग बोले लाइमलाइट के लिए कुछ भी…
  • December 15, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

मुंबई: सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अवतार के लिए मशहूर पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में पूनम को एक ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें शर्मिंदा कर दिया। घटना एक पार्टी की है, जहां पूनम और दिव्या की मुलाकात हुई, जिनके बाद पार्टी के दौरान पूनम को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा।

पार्टी में हो गया कांड

बता दे, वायरल वीडियो में दिव्या और पूनम पार्ट्री में साथ नज़र आए. इसी दौरान दिव्या ने पूनम से अपनी दोस्ती ज़ाहिर करते हुए पूनम को अपनी गोद में उठा लिया। हालांकि पूनम ने इस मौके पर काफी छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और दिव्या के उठाते ही उनकी ड्रेस ऊपर खिसक गई। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🅓🅔🅚🅗 🅜🅒 (@dekh.mc)

क्या ये था एक पब्लिसिटी स्टंट

वीडियो के सामने आते ही लोग पूनम पांडे को लेकर भद्दी टिप्पणियां करने लगे। कई यूजर्स का कहना है कि यह सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने का स्टंट हो सकता है। हालांकि घटना के दौरान पूनम काफी असहज नजर आईं और अपने पर्स से खुद को ढकने की कोशिश करती दिखीं। पूनम पांडे को पहले भी कई बार इंटरनेट पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। उनकी बोल्ड पर्सनालिटी और विवादित स्टंट्स के कारण लोग उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर चुके हैं। लेकिन इस बार की घटना ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🅓🅔🅚🅗 🅜🅒 (@dekh.mc)

पूनम पांडे ने वीडियो पर किया रियेक्ट

घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग दिव्या अग्रवाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कुछ पूनम पांडे के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को इस पर कहना है कि लाइमलाइट के लिए ऐसा किया गया है. हालांकि इस वीडियो के बाद पूनम पांडे का एक और वीडियो सामने आया है, जहां वो कहती नज़र आई कि अभी तो कुछ दिखा नहीं नहीं है. बहरहाल, इस ऊप्स मोमेंट ने पूनम पांडे को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह अपने गाने से सोशल मीडिया पर मचा रहे तहलका, मिले छप्पर फाड़ व्यूज

Advertisement