Advertisement

Poonam Pandey Statement : वर्ल्ड कप वाले बयान पर बोली पूनम, पापा ने पीटा था और घर से निकाल दिया गया था

Poonam Pandey Statement नई दिल्ली, Poonam Pandey Statement  पूनम पांडेय वो नाम है जो इंडियन क्रिकेट टीम के जीतने के बाद अपने कपड़े उतारने वाले बयान से चर्चाओं में आयी थी. ये तो सभी जानते हैं की पूनम ने इस बयान से पूरे देश को हिला दिया था पर इससे उनके पारिवारिक जीवन पर क्या […]

Advertisement
Poonam Pandey Statement : वर्ल्ड कप वाले बयान पर बोली पूनम, पापा ने पीटा था और घर से निकाल दिया गया था
  • February 4, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Poonam Pandey Statement

नई दिल्ली, Poonam Pandey Statement  पूनम पांडेय वो नाम है जो इंडियन क्रिकेट टीम के जीतने के बाद अपने कपड़े उतारने वाले बयान से चर्चाओं में आयी थी. ये तो सभी जानते हैं की पूनम ने इस बयान से पूरे देश को हिला दिया था पर इससे उनके पारिवारिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा इसपर पूनम बात करती नज़र आ रहीं हैं.

क्रिकेट मैच पर किया विवादित बयान

अपने प्रोजेक्ट्स से ज़्यादा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडेय. दरअसल पूनम का वो बयान कुछ इस तरह था कि अगर टीम इंडिया जीतती हैं तो वह स्ट्रिप करेंगी. ये बयां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दिया था. इसे बयान को कई बड़े न्यूज़ पेपर्स ने बोल्ड लेटर्स में अपने फ्रंट पेज तक पर जगह दी थी. अपने उसी बयान और उसी वक्त के बारे में उन्होने हालिया इंटरव्यू में बात की है. पूनम बताती हैं कि उन्हें अपने उस स्टेटमेंट पर पछतावा होता है. वह उस समय के लिए अब किसी को ब्लेम तो नहीं करना चाहती पर इसका उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी प्रभाव पड़ा.

अलग दिखना है तो कुछ बोल्ड करो

जिस समय उन्होंने ये स्टेटमेंट दिया था पूनम बताती हैं की वह इंडस्ट्री में नई थी और उनकी उम्र भी कुछ 17-18 साल की रही होगी. वह बताती हैं की उनका ताल्लुक दूर दूर तक इंडस्ट्री में किसी से नही था. लोग उन्हें जैसा बोलते वो वैसा करती थी. उन्हें बताया गया की भीड़ से अलग दिखने के लिए पब्लिसिटी स्टंट बहुत ही ज़रूरी होता है. अगर उन्हें भीड़ से अलग दिखना है तो उन्हें कुछ ऐसे ही स्टेटमेंट देने पड़ेंगे. मेकर्स की नज़र में आने के लिए वह ऐसा करती भी रही. उन्होने बताया की क्रिकेट के दौरान कपडे उतारने वाले बयान पर वह रातों-रात फेमस हो गयी. पर इसका उनकी निजी ज़िन्दगी में बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा.

घर छोड़ने पर थी मजबूर

बातचीत के दौरान पूनम बताती हैं, की कैसे उनके पिताजी एक साधारण आदमी हैं और जिस समय ये सब कुछ हुआ वह काफी नाराज़ हुए. ऑफिस में काम करते हुए एक कलीग ने उनसे पूनम की तस्वीर दिखते हुए पुछा कि क्या पांडेय जी ये आपको लड़की है? इससे जो बवाल उनके घर में हुआ उससे उनका जीवन बहुत प्रभावित रहा. उन्हें अपने पिताजी से मार भी पड़ी. घर से भी निकाल दिया गया. हालाँकि अब उनके पिताजी इस दुनिया में नहीं हैं पर पूनम के उनकी माँ के साथ सम्बन्ध अच्छे हैं.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement