Poonam Pandey: मौत की झूठी खबर फैलाना पूनम पांडे पर पड़ा भारी, हुई FIR दर्ज

नई दिल्ली: पूनम पांडे को लेकर 2 फरवरी यानी की कल एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। इस दौरान ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ पुलिस में […]

Advertisement
Poonam Pandey: मौत की झूठी खबर फैलाना पूनम पांडे पर पड़ा भारी, हुई FIR दर्ज

Janhvi Srivastav

  • February 3, 2024 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: पूनम पांडे को लेकर 2 फरवरी यानी की कल एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। इस दौरान ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने शिकायत में पूनम और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर(Poonam Pandey) दर्ज करने की मांग की है।

क्या कहा है पत्र में?

बता दें कि पत्र में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन(Poonam Pandey) ने कहा है कि पूनम पांडे की मौत की फेक न्यूज से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई थी। इसको एक्ट्रेस ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए तैयार किया था। इस बात की पुष्टी उनके मैनेजर ने की है। क्योंकि इस फेक न्यूज़ ने उन तमाम भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दरअसल, पत्र में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से अपील की है कि वो फेमस होने के लिए फेक न्यूज़ फैलाने पर पूनम और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज करें और इन दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे की आगे ऐसी बेकार हरकत कोई न करे।

पूनम पांडे हुईं ट्रोल

इस दौरान कई लोग कह रहे हैं कि पूनम को ऐसा करने की सजा मिलनी चाहिए। ताकि कोई भी दोबारा इस तरह जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। जहां एक यूजर ने कहा कि झूठी खबर के लिए इन्हें जेल होनी चाहिए। तो वहीं दूसरे ने कहा कि मुझे पता था कि ये नाटक है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जागरूकता फैलाने का ये कौन सा तरीका है और एक यूजर ने कहा कि बहन पब्लिसिटी के लिए इतना ड्रामा नहीं करना चाहिए था। इस दौरान उमके पोस्ट में कई लोगों ने कहा कि तुमसे गिरा हुआ कोई नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें- 

Advertisement