Poonam Pandey: पूनम पांडे को मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही फटकार

नई दिल्ली: 2 फरवरी यानी की कल पूनम पांडे को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। पूनम की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया था। हर तरफ इस बात […]

Advertisement
Poonam Pandey: पूनम पांडे को मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही फटकार

Janhvi Srivastav

  • February 3, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: 2 फरवरी यानी की कल पूनम पांडे को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। पूनम की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया था। हर तरफ इस बात पर चर्चा होने लगी कि वो सच में मर चुकी हैं। वहीं 24 घंटे के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है। इस दौरान पूनम ने कहा कि वो सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही थीं। इसलिए उन्होंने अपने मरने(Poonam Pandey) की खबर पोस्ट की थी। अब मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।

जिंदा हैं पूनम पांडे

अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने जीवित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इंस्टा ‘मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दरअसल, मैं उन हजारों महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवाई है। वो सभी इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन सभी को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था। इसीलिए मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको लोगों को बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।

जानकारी दे दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर(Poonam Pandey) उनके दोस्त, फैंस और करीबी सभी हैरान हो गए थे। वहीं कई लोगों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। फिलहाल लोगों को मौत का सदमा देने के लिए एक्ट्रेस ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा मैंने ऐसा किया उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी थी। कितने लोगों को इसके बारे में पता नहीं है और आज लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं।

पूनम पांडे हुईं ट्रोल

इस दौरान कई लोग कह रहे हैं कि पूनम को ऐसा करने की सजा मिलनी चाहिए। ताकि कोई भी दोबारा इस तरह जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। जहां एक यूजर ने कहा कि झूठी खबर के लिए इन्हें जेल होनी चाहिए। तो वहीं दूसरे ने कहा कि मुझे पता था कि ये नाटक है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जागरूकता फैलाने का ये कौन सा तरीका है और एक यूजर ने कहा कि बहन पब्लिसिटी के लिए इतना ड्रामा नहीं करना चाहिए था। इस दौरान उमके पोस्ट में कई लोगों ने कहा कि तुमसे गिरा हुआ कोई नहीं हो सकता है।

Advertisement