शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के प्रसंशकों में एक नाम पूनम पांडे का भी जुड़ गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सुहाना खान की बिकीनी फोटो पर पूनम पांडे भी फिदा हो गईं और उन्होंने लिखा की मुझे बिकीनी में अपने बाद कोई सेक्सी लगा तो वो हैं सुहाना खान.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रही हैं. वहां से उनकी कई बेहतरीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें से उनकी एक बिकीनी फोटो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस बिकीनी फोटो के बाद वो ट्रोल भी हुईं लेकिन कुछ लोगों ने उनकी इस फोटो के साथ साथ उनके सेक्सी फिगर की भी जमकर तारीफ की, जिसमें से एक हैं सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे भी हैं. जी हां पूनम पांडे ने ना सिर्फ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फोटो को पसंद किया बल्कि अपने साथ उनकी फोटो को मर्ज कर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उनके सेक्सी फिगर की तारीफ भी की है.
पूनम पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर मुझे अपने बाद बिकीनी में किसी का फिगर पसंद आया तो वो हैं सुहाना खान जिनका फिगर काफी सेक्सी है. बता दें पूनम पांडे के अलावा सुहाना खान के कई और फैंस ने भी सुहाना के सेक्सी फिगर की जमकर तारीफ की है. सुहाना के कुछ फैंस तो बेताब हो उठे हैं कि कब वो बॉलीवुड में अपने हॉट अंदाज से जलवे बिखेरने के लिए कदम रखेंगी. हालांकि सुहाना फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रही हैं लेकिन उनका अंदाज हाव भाव किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगता है. खैर चलो सुहाना खान के चाहने वालों में एक नाम पूनम पांडे का भी जुड़ गया है.
https://www.instagram.com/p/Bk4t3_dFKqS/?hl=en&taken-by=ipoonampandey
बात पूनम पांडे की करें तो पूनम अपनी बोल्ड फोटो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं आए दिन वो अपनी एक से बढकर एक सेक्सी फोटो यहां शेयर करती हैं. पूनम के फैंस उनके जलवे देखने के लिए सोशल मीडिया पर टकटकी लगाए रहते हैं और जैसे ही पूनम अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं फैंस उस पर कमेंट की बरसात कर देते हैं. सोशल मीडिया पर पूनम काफी एक्टिव भी रहती हैं.
सुहाना खान का रेड बिकिनी अवतार एक बार फिर छाया, इस सुपरहॉट अंदाज से फैन हुए फिदा