नई दिल्ली: पूनम पांडे को लेकर 2 फरवरी यानी की कल एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अब सच्चाई सामने आने पर आम लोगों से लेकर दिग्गज सितारे तक उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान फिल्म मेकर अशोक पंडित ने पूनम पांडे पर मजाक बनाने(Poonam Pandey Fake Death) का आरोप लगाया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानकारी दे दें कि फिल्म मेकर अशोक पंडित(Poonam Pandey Fake Death) ने भी हाल ही में पूनम पांडे की फेक डेथ वाली हरकत पर रिएक्ट किया है। इस दौरान अशोक पंडित ने पूनम पर सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगाया है और उन्होंने पूनम पांडे पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं एक एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत की फैलाई गई फर्जी खबर की निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल वर्ल्ड, इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे लोगों, मरीजों और सरकार की बेइज्जती की है, इतना ही नहीं उन्होंने संवेदना जाहिर करने वाले आम आदमी की भावनाओं का मजाक उड़ाया है।
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने आगे लिखाते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके और उनके सहयोगियों जो कि इस ‘कैंपेन’ का हिस्सा थे, उन सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि इसे दोबारा न दोहराया जाए और लोगों की भावनाओं की ईमानदारी व गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं है।
यह भी पढ़ें-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…