नई दिल्ली: पूनम पांडे को लेकर 2 फरवरी यानी की कल एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अब सच्चाई सामने आने पर आम लोगों से लेकर दिग्गज सितारे तक उनपर भड़कते हुए नजर आ […]
नई दिल्ली: पूनम पांडे को लेकर 2 फरवरी यानी की कल एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था, जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अब सच्चाई सामने आने पर आम लोगों से लेकर दिग्गज सितारे तक उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान फिल्म मेकर अशोक पंडित ने पूनम पांडे पर मजाक बनाने(Poonam Pandey Fake Death) का आरोप लगाया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानकारी दे दें कि फिल्म मेकर अशोक पंडित(Poonam Pandey Fake Death) ने भी हाल ही में पूनम पांडे की फेक डेथ वाली हरकत पर रिएक्ट किया है। इस दौरान अशोक पंडित ने पूनम पर सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगाया है और उन्होंने पूनम पांडे पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं एक एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत की फैलाई गई फर्जी खबर की निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल वर्ल्ड, इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे लोगों, मरीजों और सरकार की बेइज्जती की है, इतना ही नहीं उन्होंने संवेदना जाहिर करने वाले आम आदमी की भावनाओं का मजाक उड़ाया है।
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने आगे लिखाते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके और उनके सहयोगियों जो कि इस ‘कैंपेन’ का हिस्सा थे, उन सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि इसे दोबारा न दोहराया जाए और लोगों की भावनाओं की ईमानदारी व गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं है।
यह भी पढ़ें-