मुंबई. सोशल मीडिया पर अपने हॉट और सेक्सी अदाओं से लोगों के दिल जीतने वाली मॉडल से एक्ट्रेस बनीं पूनम पांडे इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में न्यू ईयर पर परफोर्म करने की तैयारी कर रही हैं. वीडियो में बीड़ी जलाइले जिगर से पिया गाने पर रिहर्सल कर रही हैं. गाने में पूनम पांडे के हॉट डांस स्टेप भी करती हैं.
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर रिहरसल की एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो 2006 में आई फिल्म ओमकारा के गाने बिड़ी जालाइले जिगर से पिया गाने पर नाचती दिख रही हैं. पूनम की सेक्सी अदाओं का ये जलवा दरअसल कोलोंबो में बिखरेगा. पूनम पांडे 31 दिसंबर यानि नये साल पर कोलोंबो में परफोर्म करने जा रही हैं. जिसकी जानकारी देते हुए पूनम ने ये वीडियो शेयर किया. पूनम की वीडियो को कई लोग अभी तक लाइक और शेयर कर चुके हैं. पूनम पांडे श्रीलंका के बैली कसिनो में परफोर्म करेंगी. बता दें जहां पूनम जहां पांडे डांस करने वाली है वो श्री लंका की राजधानी में है. ये कसिनो सेलेब्स और नये साल की पार्टी के लिये काफी फेमस है.
बता दें हाल में पूनम पांडे ने हर बार की तरह क्रिसमस पर अपने फैंस को क्रिसमस स्पेशल गिफ्ट भी दिया. पूनम पांडे ने इस क्रिसमस वीडियो में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी. यहां तक कि पूनम पांडे कैमरे के सामने टॉपलेस भी हो गई हैं. सिर्फ टॉपलेस ही नहीं एक सीन में तो पूनम पांडे न्यूड पोज भी देती हुई नजर आई. 2016 में तो पूनम ने बूब्स वाली सेल्फी का अपने फैंस को गिफ्ट दिया था.
OMG! पूनम पांडे ने तोड़ दी सारी हदें, न्यूड वीडियो शेयर कर फैन्स को किया क्रिसमस विश
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…