Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Poonam Pandey: पूनम पांडे और राखी सावंत की ऑडियो कॉल हुई लिक, जानें क्या हुई बात

Poonam Pandey: पूनम पांडे और राखी सावंत की ऑडियो कॉल हुई लिक, जानें क्या हुई बात

नई दिल्ली: पूनम पांडे इस समय अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। वहीं इस दौरान पूनम पांडे और राखी सावंत के बीच का एक लीक ऑडियो कॉल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस ऑडियो कॉल में पूनम पांडे राखी सावंत से बताती […]

Advertisement
Poonam Pandey
  • February 4, 2024 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पूनम पांडे इस समय अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। वहीं इस दौरान पूनम पांडे और राखी सावंत के बीच का एक लीक ऑडियो कॉल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस ऑडियो कॉल में पूनम पांडे राखी सावंत से बताती हैं कि जब से उसने अपनी फर्जी मौत की खबर का खुलासा किया है तब से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और नफरत(Poonam Pandey) का सामना करना पड़ रहा है। पूनम पांडे और राखी सावंत की ये ऑडियो कॉल 4 मिनट की है।

क्या हुई बात

इस ऑडियो कॉल में राखी, पूनम पांडे पर अपनी मौत की झूठी कहानी(Poonam Pandey) फैलाने के लिए गुस्सा भी दिख रही हैं। इस दौरान राखी पूनम से बोला कि तुमको ये तो पता चल गया होगा कि मैं तुमको कितना प्यार करती हूं और ये खबर सुनने के बाद मैं रोई हूं। तुमको ये मरने का नाटक नहीं करना चाहिए था। इस बात पर पूनम कहती हैं कि मैंने तुम्हारा वीडियो देखा है और मुझे प्लीज माफ कर दो…मैं बहुत अच्छे से जानती हूं कि मेरी वजह से तुम्हें बहुत परेशानी हुई है। मुझे काफी गालियां पड़ रही हैं और मुझे पता नहीं है कि कैसे मैं ये सब झेलूंगी। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि लोग इतना बड़ा बना देंगे इस बात का।

इस काम के पैसे नहीं लिए मैंने

जानकारी दे दें कि ऑडियो कॉल में पूनम और राखी मराठी में भी बात कर रही होती हैं। पूनम ने आगे कहा कि मैं कैसे सब को आकर बताती कि…मैं मरी नहीं हूं बल्कि जिंदा हूं, क्योंकि एनजीओ के साथ एनडीए पर साइन किया था। अगर मैं किसी को बताती तो मैं लीगल तौर पर फंस जाती। दरअसल, इसके बारे में मुझे बताने की अनुमति नहीं थी। इस काम के लिए मैंने बिल्कुल भी पैसे नहीं लिए हैं क्योंकि मेरी मां को भी ये कैंसर था।

आपको बता दें कि पूनम ने जब बताया कि वो जीवित हैं तो राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसी मरने की पब्लिसिटी कौन करता है?

ये भी पढ़ें:

Advertisement