मुंबई : साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार पूजा हेगड़े ने हाल ही में एक फ्लाईट स्टाफ के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया हैं। पूजा हेगड़े ने एक ट्वीट के जरिए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में लोगों को बताया। पूजा हेगड़े के इस ट्वीट पर इंडिगो की तरफ से ट्वीट करके माफी तक मांगी गई, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस की बात को एक तरफा बताते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।
पूजा हेगड़े ने हाल ही में एक ट्वीट कर लिखा, ‘इंडिगो के स्टाफ मेंबर के रूढ़ व्यवहार से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। मुंबई से निकली एक फ्लाईट में विपुल नकाशे के दुर्व्यवहार ने मुझे बहुत ही ज्यादा दुखी किया हैं। दरअसल, बिना किसी कारण के उन्होंने अहंकारी, अज्ञानी और धमकी भरे लहजे के साथ हमारे साथ व्यवहार किया।आमतौर पर मैं इस तरह के मुद्दों पर ट्वीट नहीं करती हूँ, लेकिन यह बहुत ही ज्यादा डर पैदा करने वाला था’।
अभिनेत्री ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट पर इंडिगो के खिलाफ ट्वीट किया, तुरंत ही इंडिगो ने उनसे माफी मांगते हुए उनके ट्वीट का रिप्लाई दिया। इंडिगो से जुड़े लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिस हेगड़े, आपके इस अनुभव के लिए हमें माफ कीजिये, हम आपसे तुरंत ही कनेक्ट होते हैं, प्लीज आप हमें अपना नम्बर भेज दीजिये।
पूजा के इस ट्वीट को देखने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी हैं । एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर इस बात को सीरियस मत लीजीए , सिर्फ मुद्दे पर फोकस कीजिये, अपने एम्पलॉय के प्रति कोई बड़ा एक्शन मत लीजियेगा, ट्वीट को देखते हुए.. ये स्टार्स हैं, जो छोटे मुद्दों के लिए भी ट्वीट करने हैं’। दूसरे यूजर लिखता हैं ‘हम सिर्फ आपकी बात पर यकीन नहीं करेंगे, दोनों पक्ष सामने आने दो । अन्य यूजर ने पूजा हेगड़े के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘कुछ समय बाद ये मत कह दीजियेगा कि आपका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था ‘। एक्ट्रेस के ट्वीट के लिए लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं ।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…