Advertisement

सोनाक्षी-जहीर की शादी से पहले हुई पूजा, सिन्हा परिवार ने किया ‘रामायण’ में हवन

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले सोनाक्षी के घर पर पूजा का आयोजन किया गया। सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल से शादी कर रही हैं। शुरुआत में परिवार में दिक्कतें आने के बावजूद अब सब कुछ ठीक चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, […]

Advertisement
सोनाक्षी-जहीर की शादी से पहले हुई पूजा, सिन्हा परिवार ने किया ‘रामायण’ में हवन
  • June 23, 2024 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले सोनाक्षी के घर पर पूजा का आयोजन किया गया।

सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल से शादी कर रही हैं। शुरुआत में परिवार में दिक्कतें आने के बावजूद अब सब कुछ ठीक चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, शादी से ठीक पहले सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम ने मुंबई स्थित अपने घर पर रामायण की पूजा का आयोजन किया था। शादी से पहले पूजा कराने वाले पंडित जी ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा.

बेटी सोनाक्षी के लिए पूजा

बताया जा रहा है कि पंडित जी दुल्हन के लिए पूजा कराने बंगले में गए थे. इस पूजा समारोह में पूरा सिन्हा परिवार मौजूद था. सोनाक्षी सिन्हा ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. नीले रंग के सलवार सूट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान परिवार के बाकी सदस्य भी पूजा में बैठे थे. उनके माता-पिता हंसते-मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करवा रहे थे. सोनाक्षी के घर पर हुई पूजा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पंडित जी ने क्या कहा?

पूजा के बाद जब पंडित जी घर से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने वहां खड़े पैपराजी से बात की. शादी समारोह के समय के बारे में पूछे जाने पर पंडित ने कहा- हम अभी कुछ नहीं बताएंगे, आपको कल पता चलेगा. क्या आप रविवार को शादी करने जा रहे हैं? इस क्वेश्चन के आंसर में उन्होंने कहा- हां, हम जा रहे हैं.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले सात साल से डेट कर रहे हैं। आज स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत उनकी शादी हो रही है. बताया जा रहा है कि शादी का फंक्शन जहीर इकबाल के कार्टर रोड स्थित घर पर होगा। शादी के बाद मुंबई के बास्टिन स्थित रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रिसेप्शन का आयोजन किया गया। शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी। वह जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी।

Also read…

AFG vs AUS:अफगानिस्तान टी20 विश्व में बड़ा उलटफेर, 7 बार की चैंपियन को 21 रनों से हराया

Advertisement